Internet क्या है(what is internet in hindi)
Internet क्या है और कैसे काम करता है?
आज के इस आधुनिक युग में हमारी जिंदगी काफ़ी आसान हो चुकी है और जिंदगी आसान बनाने में Internet का बड़ा हाथ है|आज हम हर घटनाको internet पर देख सकते है|Internet से हमें कई चीजों का ज्ञान भी ले सकते है, पर कभी अपने यह सोचा है की internet क्या है और कैसे काम करता है? तो आज इस लेख में आप जानेगें की internet क्या है, internet कैसे काम करता है और internet के फायदे और नुकसान क्या है?
Internet क्या है? (What is internet)
इंटरनेट inter connected network या international network का short फॉर्म है, इसे नेट भी कहा जाता है|जब दो या अधिक कंप्यूटर को केबल के द्वारा कनेक्ट करते है तो उसे कंप्यूटर नेटवर्क कहा जाता है|कुछ इसी प्रकार दुनिया के कंप्यूटर नेटवर्क को जोड़कर जो नेटवर्क बनता है उसे इंटरनेट कहा जाता है|
Internet कैसे काम करता है? (how internet works)
Internet optical Fibers Cable की मदत से चलता है|Optical Fibers cable ये बड़े बड़े Wire या तारे होती है जो समुद्र के अंदर से अलग-अलग देशो से connected होती है| अब ये जो cable समुद्र के निचे डालने वाली कंपनी होती है वो है "tier one company" अब जो tier one होती वो ये cable ISP से कनेक्ट करती है और ISP इसके बदले पर GB डेटा के हिसाब से Tier one को पैसे देती है|
ISP का फुल फॉर्म है "Internet Service Providers" जैसे की Vodafone, Airtel और idea अब ये जो ISP है वो उनके बड़े-बड़े टॉवर के मदत से हमारे mobile फ़ोन तक डेटा का आदान-प्रदान करते है|जैसे ही हम कुछ सर्च करते है तो वो request ISP के पास जाती है और ISP उस सर्वर तक request भेजकर आपके पास सर्च result लेकर आता है|
इंटरनेट के फायदे और नुकसान
अब हमने जान लिया है की इंटरनेट क्या और कैसे काम करता है|अब जान लेते है इंटरनेट के फायदे और नुकसान क्या है?
इंटरनेट के फायदे
- इंटरनेट की मदत से हम सभी प्रकार के बिल घर बैठे भर सकते है|
- इंटरनेट की मदत से कोई सूचना भेज और प्राप्त कर सकते है|
- इंटरनेट की मदत से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है|
- इंटरनेट की मदत से ऑनलाइन कुछ भी सिख सकते है|
- इंटरनेट की मदत से अपने व्यापार में बढ़त ला सकते है|
इंटरनेट से आप अपना मनोरंजन कर सकते है|कोई movie भी देख सकते है|
इंटरनेट के नुकसान
- जिस व्यक्ति को इंटरनेट के बारे में ज्यादा पता नहीं है उसके साथ धोका हो सकता है|
- इंटरनेट ज्यादा इस्तेमाल करने वालों को इंटरनेट की लत लग जाती है|
- इंटरनेट की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर असर पडता है|
- इंटरनेट का दूर उपयोग करना|इंटरनेट से किसीके बारेमे कुछ लोग गलत पोस्ट करते है|
Thanks nice information
जवाब देंहटाएं