How to increase bike mileage-बाइक का एवरेज कैसे बढ़ाएं?
Bike का माइलेज कैसे बढ़ाए, आजकल हर कोई कही जाने के लिए बाइक का इस्तेमाल करता है| बाइक को चलाने के लिए पेट्रोल की जरुरत तो पडती ही है| आजकल पेट्रोल तो काफी महंगा हो चूका है| तो ऐसे मे हम पेट्रोल की प्राइस को तो कम नहीं कर सकते मगर हम हमारी बाइक का मायलेज जरूर से बढ़ा सकते है|
वैसे तो कंपनी के द्वारा बाइक का मायलेज बताया जाता है, मगर हम बाइक को ठीक तरीके से इस्तेमाल नहीं करते जिससे की उस बाइक का मायलेज घट जाता है| आज के इस लेख में, मे आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स share करने वाला हु की जिससे आप किसी भी बाइक का मायलेज बढ़ा सकते है| तो ध्यान से पढ़िए इस लेख को और जाने बाइक का मायलेज कैसे बढ़ाए हिंदी में|
बाइक का मायलेज बढ़ाने के टिप्स
1. Carburetor setting
कार्बरेटीर सेटिंग की जो की सबसे ज्यादा आपकी बाइक के मायलेज पर impact डालता है| carburetor काम है की air और fuel के को मिक्स करता है और cylinder के अंदर भेजता है| अब ये जो mixture है वो जलता है और इंजन पावर produced करता है|
अब आपको यह ये देखना है की जो carburetor की सेटिंग है सही है या नहीं, अगर मान लो carburetor में पेट्रोल ज्यादा जा रहा है तो ऐसे situation में पेट्रोल इंजन को उतनी पावर नहीं दे पाता और इसका सीधा असर आपके बाइक के माइलेज पर पडता है| तो आपको किसी मकैनिक से carburetor की सेटिंग सही करवा लेनी है|
2. Tyre pressure check
टायर प्रेशर पर कई लोग ज्यादा तर ध्यान नहीं देते, अगर बाइक टायर कम हवा होगी तो भी बाइक का मायलेज कम हो सकता है| मे आपको इसे एक उदाहरण से समझाने की कोशिश करता हु|
जब भी आपकी बाइक पंचर हुइ होगी तो आपने उस बाइक को हात से ढकेल ते हुए मकैनिक के पास आया होगा| तो आपने एक बात गौर की होगी की जब आपने पंचर हुइ बाइक को ढकेला तो आपको ज्यादा ताकद यानि पावर ज्यादा लगानी पडी होगी| वही आपने बिना पंचर हुए बाइक को हाथ से ढकेलने में आपको कम ताकद लगानी पडती है|
तो इस उदहारण से आप समझ सकते है की टायर का प्रेशर कम हो तो इंजन को ज्यादा पावर लगानी पड़ती है और ज्यादा पावर का मतलब इंजन को पेट्रोल भी ज्यादा लगेगा| तो इससे बाइक का मायलेज कम होगा|
3. Well oil machine
बाइक या गाड़ी का कोई भी इंजन हो वो अगर साहिसे लुब्रिकेट नहीं है तो उस बाइक के इंजन को ज्यादा पावर लगानी पड़ेगी जिससे की आपके बाइक का मायलेज कम होगा| आपको इसका भी मे एक example देता हु|
आप जब बचपन में साइकिल चलाते थे और जब साइकिल का पड़ल भारी होने लगता था और साईकिल चलाने में दिक्कत आती थी| तब आप साइकिल की चैन पर oil डालते थे और तब आपकी साईकिल smoothly चलती थी और आपको कम ताकत लगानी पडती थी|
इसी तरह आप बाइक के इंजन में समय-समय पे oil डालोगे तो आपके बाइक का इंजन smoothly चलेगा और बाइक का मायलेज भी बढेगा|
4. Bike load
कई लोग बाइक पे दो से ज्यादा लोग बैठकर बाइक को चलाते है| इससे बाइक पर बहुत ज्यादा load पडता है| ज्यादा load को आगे बढ़ाने के लिए इंजन को भी ज्यादा पावर लगानी पड़ेगी और इसका असर आपके बाइक के मायलेज पे पडता है और आपके बाइक का मायलेज कम होने लगता है| तो आपको अपने बाइक पर दो से ज्यादा लोग बैठकर नहीं चलानी है|
5. Customized bike light and parts
आजकल कई लोग अपने बाइक की जो हेड light, tail light और rims light को customize करते है| तो आप सोच रहे होंगे की अलग-अलग light लगावाने से भी बाइक का मायलेज कम होता है| तो जिहा हा बिलकुल कम होता है क्योंकी जो आप light लगाते है उनको ज्यादा पावर की जरुरत होती है और पावर आपके बाइक की बैटरी से आती है|
ऐसे lights से बाइक जल्दी डिस्चार्ज होती है और बैटरी को चार्ज करने के लिए alternative का इस्तेमाल होता है|अब जो alternative है उसको चलता है आपके बाइक का इंजन और ऐसेमें इंजन ज्यादा पावर alternative को देता है ताकि बैटरी जल्दी चार्ज हो सके और सीधीसी बात इसका असर आपके बाइक के मायलेज पर पडता है| तो आप अपने बाइक में ऐसी लाइट्स नहीं लगानी है| जो कंपनी ने दी है वही इस्तेमाल करनी है|
6. Riding style
अब बाइक के मायलेज पर आपके riding style का असर पडता है|तो में आपको कुछ बाते बताऊंगा वो आपको आपके बाइक में फॉलो करने है|
सबसे पहला पॉइंट है की जब भी आप बाइक को स्टार्ट करो तो बाइक को एकदम से throttle न करें, क्योकि इससे आपके बाइक के इंजन का piston चलता है और पेट्रोल जलता है| इससे बाइक का मायलेज कम होता है|
दूसरा पॉइंट है की आप बाइक की over speeding मत कीजिये| आपके बाइक में जो स्पीडमीटर होता है उसमें एक Red colour की लाइन बनी होती है| तो आपको उस लाइन के निचे तक ही स्पीड रखनी है और तभी overspeed करना है जब आपको कही जल्दी पहुंचना है|
तीसरा पॉइंट है जब भी आप बाइक चला रहे होते हो और आपको ब्रेक लगाने की आवश्यकता लगती है तो आप एकदम से गियर को डाउन करते यानिकि गियर को कम करते हो| तो आपको ऐसी situation में पहले ब्रेक मारना है और धीरे-धीरे गियर को कम करना है| तो आपको एकदम से गियर कम नहीं करने नहीं तो आपकी बाइक मायलेज कम देगी|
चौथा जो पॉइंट है वो है आप जब भी बाइक चलाते हो आप अपना left hand क्लच पे और right hand ब्रेक पर रखते हो तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है, आपको रखने भी चाहिए| पर कभी कभी आप क्लच या ब्रेक को थोड़ासा दबाकर रखते हो तो ब्रेक आपके बाइक के front व्हील में हल्कासा ब्रेक apply होता है| क्लच के साथ भी यही होता है की हल्कासा क्लच दबा होने के कारण इंजन की पावर को थोड़ासा ब्लॉक करता है| इन दोनों वजह से इंजन को ज्यादा पावर देनी पड़ती है और इसका सीधा असर बाइक के मायलेज पर पडता है|
7. Timely servicing
आपको जो कंपनी ने बताया है उतने किलोमीटर बाइक चलने के बाद आपको बाइक की servicing कर लेनी है| अगर आप समय-समय पर बाइक की servicing करते है तो आपकी बाइक ज्यादा मायलेज आपको देगी| अगर आपकी बाइक ज्यादा पुरानी हो गयी है और आप servicing नहीं करना चाहते तो आपको कम से कम इंजन का oil को जरूर से डालना है|
8. Keep it clean
बारिश के मौसम में काफी कीचड़ आपके बाइक पर चिपक जाता है और धूल और मिट्टी आपके बाइक के चैन पर लग जाती है जिससे आपकी बाइक का वजन है वी बढ़ जाता है| जब बाइक का वजन ज्यादा होगा तो इंजन को भी ज्यादा पावर लगानी पड़ेगी और इससे आपके बाइक का मायलेज कम होने लगेगा| तो आप ऐसा नहीं चाहते तो आपको अपने बाइक को अच्छे से clean करने के बाद चलाना चाहिए|
9. Use kill switch
ये जो पॉइंट है वो बहुत important है की जब भी आप किसी ट्रैफिक में फस जाते हो या आपको किसी सिग्नल पर रुकना पडता है| तब आपको अगर पता हो यहाँ काफी देर आपको रुकना पड़ सकता है तो आप अपने बाइक को बंद कर दो और जब ट्रैफिक कम हो जाए और सिग्नल हट जाए तो बाइक को फिरसे स्टार्ट करो| इससे काफी fuel बचेगा और बाइक का तो मायलेज बढ़ना ही है|
10. Don't use customize tyres
आप अपने बाइक में कंपनी के द्वारा लगाए हुए टायर के अलावा अगर कोई चोडे टायर लगाते हो तो इससे भी आपकी बाइक का मायलेज कम हो सकता है| क्योकि की जो चोडे टायर होते है वो भारी भी होते है और जब आप चोडे टायर को लगाकर चलायोगे तो आपको turn पर काफी झुकना पडता है| तो अगर आप झूककर turn नहीं लेना चाहते तो बाइक को turn लेने के लिए ज्यादा distance cover करना पड़ेगा| ज्यादा distance का मतलब है ज्यादा fuel का इस्तेमाल होना और फिर इससे बाइक का मायलेज कम हो जाता है|
11. Use good quality fuel
आप घर पे तो fuel नहीं बनाते, आपको पेट्रोल बाइक में डालने के लिए पेट्रोल पम्प पर ही जाना होगा, मगर किसी-किसी पेट्रोल पम्प पर जो पेट्रोल होता है उसको किसी और चीज के साथ मिलाकर पेट्रोल की quantity को बढ़ाते है, इससे उन पेट्रोल पम्प वालों को तो फायदा होता है पर आपको नहीं होता और उल्टा आपके बाइक का मायलेज कम होता है|तो आप ऐसी जगह से ही पेट्रोल भरवाना जहाँ पेट्रोल में कुछ और चीज को मिक्स नहीं किया जाता है|
12. Avoid parking in direct sunlight
आप कही ऑफिस में काम करते हो और आपकी बाइक शाम तक अगर sunlight में रहती है तो कही ना कही जो पेट्रोल है उसकी बाफ बनना लगती है| तो आपको कभी भी अपनी बाइक को Direct sunlight में नहीं रखनी, आपको किसी छत के निचे या जहापे sunlight पहुंच ना सके ऐसी जगह पर आपको अपनी बाइक को पार्क करना है| इससे भी आपके बाइक का मायलेज बढेगा|
13. Ride in economy speed
आप जब भी कोइ बाइक लेते हो तब आपने नोटिस किया होगा की जो speedo meter होता है उसमें 30 से 50 तक स्पीड ग्रीन कलर में दिखाई रहती है| कंपनी का यह कहना है की आप अगर 30 से 50 तक के स्पीड में बाइक चालाओगे तो आपकी बाइक अच्छी मायलेज निकालकर देगी| जोकि सही बात है, जब भी आप बाइक चलाओ तब आप 30 से 50 तक स्पीड में चलाओ| कभी आपको जल्दी पहुंचना है तो आप बाइक को 50 से ऊपर चला सकते हो और normally 30 और 50 के बिच में ही चलाओ| इससे आपके बाइक का मायलेज काफी बढ़ जायेगा|
बाइक का मायलेज कैसे बढ़ाए, तो यह थे कुछ टिप्स जिनको आप फॉलो करके अपने बाइक का मायलेज बढ़ा सकते हो तो अगर आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर से share करना|