18 top tips to extend battrey life-mobile ki battrey kaise bachaye
How to save mobile battrey-मोबाइल की बैटरी कैसे बचाए?
Mobile ki battrey kaise bachaye, आपके साथ ऐसा कई बार होता होगा की आप मोबाइल को थोड़ी देर के लिए use करते हो और बहुत जल्दी आपके फोन की बैटरी खत्म हो जाती है|
तो आज के इस लेख में आपको बताने वाला हु की मोबइल की बैटरी कैसे बचाए| तो आपको में जो बैटरी बचाने ने के टिप्स बताऊंगा वो आपको आपके फोन में फॉलो करने है और फिर आपके फोन की बैटरी लाइफ भी बढ़ जाएगी|
मोबाइल की बैटरी बचाने के उपाय
1. अगर आपको ज्यादा important कॉल और मैसेज नहीं आते तो आप अपने फोन को फ्लाइट मोड पे रखिये|
2. जब जरुरत ना हो तब आपको जो वाइ-फाइ, जीपीएस, हॉस्टपोट और Auto Rotate जैसे ऑप्शन है वो आपको ऑफ कर देने है|
3. आजकल हर एक मोबाइल में आपको बैटरी saver का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आपको हमेशा अपने फोन में बैटरी saver ऑप्शन को ऑन करके रखना है|
4. आपको को भी कॉल या नोटिफिकेशन आती है तो आपका फोन आवाज़ करने लगता है| तो अगर आपको ज्यादा कोई इम्पोर्टेन्ट कॉल और नोटिफिकेशन नहीं आती तो आप फोन को साइलेंट पर रख सकते हो|
5. आपके फोन की जो नोटिफिकेशन लाइट होती है वो मोबइल चार्जिंग के वक्त और जब आपको कोइ नोटिफिकेशन आती तब चमकती है| तो आपको सेटिंग से नोटिफिकेशन light को ऑफ कर देना है|
6. आप जब फोन लगाते हो और जब नंबर डालते हो तब डायल pad में आवाज आती है और जब आप मोबाइल को लॉक या अनलॉक करते हो तो आपका मोबाइल से कुछ आवाज आती है तो आपको dial pad और lock-unlock साउंड को आपको सेटिंग में जाकर ऑफ कर देना है|
7. आप जब भी मोबाइल पर टच करते हो तब आपको मोबाइल में से vibration की आवाज आता है| तो आपको सेटिंग में जाकर vibration on touch के ऑप्शन को ऑफ कर लेना है|
8. आप अपने मोबाइल से अभी auto brightness ऑप्शन को ऑफ कर दीजिये| इस ऑप्शन से मोबाइल light sensor का इस्तेमाल करता है| आप अगर auto brightness को ऑफ करते है तो आपके मोबाइल की काफ़ी बैटरी बच सकती है|
9. आप अपने फोन में काफ़ी सारे कलरफुल वॉलपेपर लगाते होंगे| अगर आपको मोबाइल की बैटरी बचानी है तो आपको प्लेन black वॉलपेपर का use करना है|
10. आप अपनी फोन की बैटरी बचाने के लिए बहुत सारे बैटरी saver app इनस्टॉल करते हो| तो आपको ऐसी app को बिलकुल भी इनस्टॉल नहीं करना है| ये app आपके मोबाइल की बैटरी को बचाने ने बजाए और consume करते है|
11. आप अपने फोन में play store के अलावा कही और वेबसाइट से app इनस्टॉल करते है तो आपको अभी वो apps को uninstall कर देने है| क्योंकी वो आपके मोबाइल कके बैकग्राउंड में चलते ही रहते जिससे की आपकी मोबाइल की बैटरी consume होती रहती है|
12. आप अगर अपने मोबाइल में लाइव वॉलपेपर सेट करते है तो आपको बिलकुल भी सेट नहीं करना है| क्योकि ऐसे वॉलपेपर आपके मोबाइल की बैटरी को काफ़ी consume करते है|
13. आप जो भी app इस्तेमाल कर रहे हो अगर उस app का lite version available हे तो आपको वही app इनस्टॉल करना है| जिससे की आपकी मोबइल की बैटरी बच जाये|
14. आप अपने फोन को जब भी लॉक करोगे तो आपको ये देखना हे की आपके मोबाइल का डेटा ऑफ है या नहीं, अगर नहीं है तो आपको ऑफ करते मोबाइल लॉक कर देना है|
15. आपको अपने मोबइल में कम से कम और जरुरत के apps इनस्टॉल करने है| फालतू apps को आपको uninstall कर देना है|
16. आपके मोबाइल में अगर डार्क मोड़ का ऑप्शन है तो आपको वो enable कर देना है| डार्क मोड से मोबाइल की बैटरी काफ़ी बचती है|
17. आप अपने मोबाइल में जो भी कीबोर्ड use करो उसके सेटिंग में जाकर आपको vibration और टाइप साउंड को ऑफ कर लेना है, इससे भी आपके मोबाइल की बैटरी बचने में मदत होगी|
18. आप जिन apps को ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते उनके सेटिंग में जाकर आप force stop पर क्लिक करके app को बैकग्राउंड में चलने से बंद कर सकते हो|
- Recent post
Mobile ki Battrey kaise bachaye, मे आशा करता हु की यह लेख आपको पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर से share कीजिये|
Bhut accha hai
जवाब देंहटाएं