Mobile hang problem solution in hindi-मोबाइल हैंग होने से कैसे बचाए?
Mobile hang problem solution in hindi
Mobile hang problem solution in hindi, क्या आपका भी मोबाइल हैंग हो रहा है और क्या आप भी जानना चाहते हो मोबाइल हैंग होने का कारण क्या है| तो आज के इस लेख में, आप जानेगें की मोबाइल हैंग होने से कैसे बचाए?
वैसे तो समय के साथ कोई भी मोबाइल हैंग होने लगता है मगर आपका फोन बिलकुल नया और ज्यादा पुराना नहीं है, तो आपको में जो टिप्स और ट्रिक्स बताऊंगा वो आपको ध्यान से फॉलो करने है| आप मेरे बताए गए टिप्स को फॉलो करते हो तो आपका फोन कभी हैंग नहीं होगा, तो चलिए जानते है मोबइल हैंग होने से कैसे बचाए?
मोबाइल हैंग क्यों होता है?
मोबाइल हम रोज इस्तेमाल करते, पर कभी कभी आपके मोबाइल के प्रोसेसर पर काफी load पडता है इसके वजह से भी आपका फोन हैंग हो सकता है| आपके फोन में कभी किसी वजह से malware या वायरस आ गया तो भी आपका फोन हैंग होने लगता है|
मोबइल हैंग होने से कैसे बचाए?
1. कही लोग अपने मोबाइल की internel मेमोरी को फुल रखते है जिसकी वजह से आपके मोबाइल को बार-बार डेटा को clear करना पडता है और फिर आपका मोबाइल हैंग होने लगता है| तो आपको मोबाइल की internel मेमोरी को थोडीसी खाली रखना है|
2. आप अपने मोबाइल में कई सारे फालतू apps को इनस्टॉल करते हो जैसे ram cleaner, battrey saver और भी कई इसी तरह के तो आपने भी अगर ऐसे apps को इनस्टॉल करा हुआ है तो अभी के अभी uninstall कर दीजिये| ये आपके मोबाइल पर load डालते है|
3. आजकल कई लोग अपने फोन को root करते है और उन्हे लगता है root करने से उनके मोबइल की स्पीड बढ़ जाएगी, तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है| मोबाइल को root करने से मोबाइल की स्पीड बिलकुल भी नहीं बढ़ती बल्कि और मोबाइल हैंग होने लगता है| आपको यह याद रखना है की मोबाइल को कभीभी root नहीं करना|
4. मेने देखा है की काफी सारे लोग अपने मोबाइल में play store के अलावा unknown website से app को इनस्टॉल करते है और उनका उपयोग करते है| आपको बतादू की ये apps आपके फोन के बैकग्राउंड में चलते रहते है और इससे आपके मोबाइल के प्रोसेसर पर load पडता है और फिर आपका मोबाइल हैंग होने लगता है|
5. जब भी आप अपने मोबइल में काफी सारे apps को run करते हो और जब मोबाइल लॉक करते हो तो ये apps बैकग्राउंड में चलते ही रहते है| तो आपको ये याद रखना जब भी आप मोबाइल को लॉक करोगे आपको recent से जो apps आप इस्तेमाल नहीं करते वो आपको clear कर देने है|
6. मेने कई लोगो को देखा है की वो अपने मोबाइल में बहुत heavy गेम्स को इनस्टॉल करके खेलते है और वो मोबाइल ज्यादा heavy गेम्स खेलने के लिए बना नहीं होता| तो आपको ध्यान रखना है की अगर आपका मोबइल low specs वाला है तो आपको heavy गेम्स जैसे call of duty के तरह के गेम्स को बिलकुल भी इनस्टॉल नहीं करना|
7. मोबाइल को चार्जिंग करते समय इस्तेमाल करना यह भी एक कारण है मोबाइल हैंग होने का| आपका मोबाइल में चार्जिंग हो रही होती है और आप एक तरफ उसी मोबाइल को इस्तेमाल करते हो| इसकी वजह आपके मोबइल का प्रोसेसर गरम होने लगता है और वो अपनी स्पीड को कम कर लेता है, फिर आपका मोबाइल भी हैंग होने लगता है|
Mobile hang problem solution in hindi, तो कुछ यही थे मोबाइल हैंग होने के कारण और उसके solution, तो आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिये|
Comments
Post a Comment