Turbo charger meaning in hindi- टर्बोचार्जर क्या है?
टर्बोचार्जर क्या है-दोस्तों आपने कई बार सुना होगा की मेरी गाड़ी का engine naturally aspirated है या इस गाड़ी का engine turbo charged है|तो आपके भी मन में कभी ना कभी सवाल आया होगा की ये naturally aspirated engine और turbo charged में क्या फरक है, turbo charged engine कैसे काम करता है, turbo charged के प्रकार क्या है
Turbo charged और naturally aspirated engine क्या है यह जानने से पहले आपको यह जानना होगा की engine कैसे काम करता है|
Engine कैसे काम करता है?
देखिये कोई भी engine जैसे पेट्रोल और डिजील है उसमे आपको सेलिन्डर होते है, किसी engine होसकता है दो हो कुछ में चार हो या कुछ में आठ भी होते है|अब ये जो सेलिन्डर होता है इसमें तीन उपयुक्त components होते है| एक होता है piston, दूसरा है crank shaft और दूसरा है connecting rod| अब जो सेलिन्डर है वो सिर्फ इन तीन चीजों से fuel burn नहीं कर सकता vehicle चलाने के लिए|तो इसके लिए आपको जरुरत पडती है एक fule delivery system की और इसमें चार main components का उपयोग होता है एक है intake mainfold, valves,fuel injecter और spark plug इत्यादि|
आज कल आपको जितने भी गाड़ियों में engine दिख रहे होंगे वो सारे four stroke principal पे काम करते है, मतलब की इन four storke में ही सारा काम होता है जिससे कोई भी vehicle आगे बढ़ पाती है| एक सेलिन्डर में जो piston होता है वो चार बार ऊपर निचे होता है|
अब पहले stroke में piston है वो निचे जाता है और सेलिन्डर में Valve के द्वारा Air और fuel है वो आती है, तो इस stroke को intake stroke भी कहा जाता है क्यों की इस stroke में हवा और है वो अंदर आ रही है| अब जो दूसरा stroke है उसमे piston वापिस से ऊपर की तरफ जाता है जिससे की Air और fuel का जो mixture है वो compress होता है, तो इसलिए इस दूसरे stroke को compression stroke कहते है| अब जैसे ही air और fuel का mixture compress होता है spark plug से चिंगारी निकलाती है और सेलिन्डर में जो air और fuel का mixture था उसमे ब्लास्ट होता है और piston निचे जाने लगता है तो ये हमारा तीसरा stroke हो गया, इसे ही combustion stroke कहते है| अब चौथे stroke में burn हुआ fuel के gas को exhaust valve के द्वारा वातावरण में चली जाती है|
What is naturally aspirated engine?
अगर कोई भी engine हो या उसमे अगर naturally air आ रही है और Air को लाने के लिए कोई भी force इस्तेमाल नहीं करना पड रहा तो उसे हम Naturally Aspirated Engine कह सकते है|
Turbo Charged engine क्या है?
Turbo charged engine वो engine है जिसमे engine में air को force लगाकर डाला जाता है|जबकि normal engine में ऐसा नहीं होता वो उसमे naturally air अंदर आती है|Turbo charged engine में turbo चार्जर का इस्तेमाल किया जाता है|
Turbo चार्जर क्या है?
Turbo चार्जर एक ऐसा part है जो की Engine में और Air लाने का और compress करने का काम करता है|
Turbo charger कैसे काम करता है?
Turbo charger में दो turbine होते है जो आपस में एक दूसरे से connected होते है| अब ये जो turbo charger है वो engine के exhaust पर लगाया जाता है| अब जैसे ही exhaust से gases निकलती है वो turbo charger के turbine को घुमाती है और उसकी वजह से दूसरा turbine घूमता है जो की बाहर से air लाकर compress करके engine के सेलिन्डर में पंहुचाता है|
- Turbo charger के फायदे
1. turbo charger की वज़ह है engine की performace कई गुना बढ़ जाती है|
2. Turbo charger से Engine का milage बढ़ जाता है|
3. Turbo charger waste gases का इस्तेमाल करता है तो इसी वज़ह से vehicle काम प्रदुषण फैलाती है|
- Turbo charger के नुकसान
1. Turbo charged engine में आपको turbo lag देखनो को मिल सकता है|जब आपके engine का RPM कम होता है तब turbo lag देकनेको मिलता है|
2. Turbo engine में काफ़ी heating issue देखने को मिलता है|
3. Turbo charged engine काफ़ी ज्यादा power produed करता है जिसकी वजह से engine जल्दी ख़राब होता है|
Turbo charger क्या है, में आशा करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा, अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजियेगा|