ट्यूबलेस टायर क्या होता है-ट्यूबलेस टायर के फायदे और नुकसान

ट्यूबलेस टायर क्या होता है और ट्यूब लेस टायर के फायदे और नुकसान

Tubeless tyre kya hai



ट्यूबलेस टायर क्या है? आजकल हर कोई कार या बाइक में आपको ट्यूबलेस टायर दिखने को मिलेंगे|कभी आप यह सोचा है की आखिर ये ट्यूबलेस टायर क्या होता है और ट्यूबलेस टायर के फायदे और नुकसान क्या है|तो इस लेख को ध्यान से पढ़िए और आप जान जाएंगे की ट्यूबलेस टायर क्या होता है और ट्यूबलेस टायर के फायदे क्या है|


ट्यूबलेस टायर क्या होता है?


जो normally टायर्स होते है वो ट्यूब टायर होते है| तो ट्यूब टायर में आपको टायर और ट्यूब दोनों देखने को मिलती है| तो रिम और टायर के बिच ट्यूब होती है जिसमें हवा भरके आप अपनी गाड़ियों में लगाते है|

अब जो ट्यूबलेस टायर होता है उसमे आपको कोई ट्यूब नहीं देखने को नहीं मिलती|जो रिम होता है उसके उसपर सिर्फ टायर होता है और उस में हवा भरी जाती है तो वो टायर ट्यूबलेस टायर होता है|



ट्यूबलेस टायर फायदे और नुकसान


  • ट्यूबलेस टायर के फायदे


1. ट्यूबलेस टायर में ट्यूब नहीं होने के कारण घर्षण कम होता है|इसकी वजह से engine को कम power लगानी पडती है और इससे गाड़ी का mileage बढ़ती है|



2. ट्यूबलेस टायर में घर्षण न होने के कारण ट्यूबलेस टायर की लाइफ है वो बढ जाती है|


3. ट्यूबलेस टायर पर आप अगर ज्यादा भी load डालते है तो भी vehicle की stability है वो कम नहीं होती, बल्कि और अच्छी होती है| इसलिए काफ़ी सारे तेज बाइक में ट्यूबलेस टायर का उपयोग होता है|


4. ट्यूबलेस टायर light weight होने के कारण इंजन पर कम load पडता है, जिससे इंजन की performance बढ़ जाती है|


5. ट्यूबलेस टायर कभी पंचर हो जाये तो उसमें से जो air है वो धीरे-धीरे निकलती है और आप कुछ किलोमीटर तक गाड़ी को आरामसे चला सकते हो|


6. ट्यूबलेस टायर पंचर होता है तो उसका पंचर निकलना काफ़ी आसान होता है आप घरपर ही ट्यूबलेस  टायर का पंचर निकाल सकते हो|




  • ट्यूबलेस टायर के नुकसान


1. ट्यूबलेस टायर है वो direct रिम में fit होता है और बिच में किसी तरह की ट्यूब नहीं होती है तो इस टायर को fit करने के लिए एक expert की जरुरत होती है| अगर ट्यूबलेस टायर को आप ठीक से fit नहीं करेंगे तो जो रिम है उसको damage हो सकता है|


2. ट्यूबलेस टायर में कभी बड़ा पंचर होता है और अगर टायर मे से air पूरी तरह से निकल गयी तो हर कोई repair नहीं कर पाता है| टायर को repair करने के लिए आपको आपके vehicle के service center में जाना पड सकता है|


3. ट्यूबलेस टायर में कभी साइड में पंचर होता है तो उसका पंचर नहीं निकला जा सकता और अगर ऐसा होता है तो आपको पूरा टायर बदलना पड सकता है|


4. ट्यूबलेस टायर होता है वो ट्यूब टायर के मुकाबले काफ़ी ज्यादा महंगा होता है|


ट्यूबलेस टायर क्या होता है ये आपको समझ आया होगा अगर आपको समझ आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिये|



टिप्पणियाँ

  1. Bahut acchi post hai or helpful bhi. Aapne Tubeless tyre ke Question answer clear Kr diye hai. THANKS FIR AGAIN
    ब्लॉगर पर मेरा एक सबडोमेन है। जिसका नाम मैंने OKGURI Hindi Blog रखा है। एक नज़र जरूर देखे

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Dj songs download kaise kare| Best dj songs downloading website

Photo par naam kaise likhe|फोटो पर नाम कैसे लिखते है

How to stop playing tone popup in android/playing tone kaise band karen