Instagram account ko private kaise kare

 आजकल प्राइवेसी रखना काफी जरुरी है और इसीलिए काफी सारे app अकाउंट को प्राइवेट करने का ऑप्शन देते है|आज के इस लेख में हम बताएँगे की Instagram account ko private Kaise kare| तो ध्यान से पढ़िए इस लिए लेख को और जाने इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें?


Instagram account ko private kaise kare



इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे करें?


  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम app को ओपन कीजिये और अपना अकाउंट log in कीजिये|


  • अब अपने प्रोफाइल पर क्लिक कीजिये और ऊपर three lines पर क्लिक कीजिये|


  • अब Setting को ओपन कीजिये और Privacy के ऑप्शन को ओपन कीजिये|


  • अब प्राइवेट अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करके enable कर दीजिये|


Instagram account private Kaise Kare, यह लेख आपको पसंद आया होगा तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर share कीजियेगा|

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने