Jailbreaking क्या है
Jailbreaking क्या है, दोस्तों जो कंप्यूटर होते है उसमें आप तरह-तरह के काम कर लेते हो, मगर दूसरी तरफ स्मार्टफोन की बात करें तो ऐसा बिलकुल नही होता| आप अपने स्मार्टफोन में कुछ लिमिटेड ही चीजे कर सकते हो| जैसे की बेसिक सेटिंग चेंज करना, apps use करना|
एक बार के लिए एंड्राइड स्मार्टफोन ठीक है, मगर iPhone में तो ज्यादा कुछ करने के लिए नही मिलता| ऐसे में काम में आती है एक technique जिसे हम jailbreak कहते है| चलिए संक्षिप्त में जाने jailbreaking क्या होता है?
Jailbreaking क्या है(what is jailbreaking in hindi)
Jailbreaking एक ऐसा प्रोसेस है जिसकी मदत से आप अपने iphone के restrictions को तोड सकते हो| जैसे की आप अपने iphone में बाहर से कोई भी application को डाउनलोड कर सकते हो| क्योकि iphone की सिक्योरिटी ज्यादा होती है, इसीलिए इसे तोड़ने पर jailbreak करना कहते है| वही android की restrictions को तोड़ने पर root करना कहते है|
iPhone jailbreak advantage and disadvantage in hindi
Jailbreaking क्या है यह जान चुके होगे तो अब जान लेते है की iphone jailbreaking के फायदे और नुकसान क्या है|
Iphone jailbreaking के फायदे
1. आप अगर अपने iphone को jailbreak करते हो तो आप जैसे चाहो वैसे अपने iphone को customize कर सकते हो| जैसे की theme चेंज करना, नोटिफिकेशन पैनल चेंज करना इसी प्रकार के कई और customization आप कर सकते हो|
2. जैसा की आप लोग जानते आप iphone में किसी third-party apps को नही डाउनलोड कर सकते, मगर iphone को jailbreak करके आप आसानीसे कोई भी app, गाने, videos को डाउनलोड कर सकते है|
3. Iphone को jailbreak करके आप फाइल manager अच्छी तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे| आप कोई भी फोटो, वीडियो, songs की डिटेल्स निकाल पाएंगे|
Iphone jailbreaking के नुकसान
1. आप अपने iphone को जेलब्रेक करते हो तो आपके iphone की वार्रन्टी ख़तम हो जाएगी, चाहे वो नया iphone क्यों ना हो|
2. Iphone अपने सिक्योरिटी के लिए ज्यादा पहचाना जाता है, मगर एक बार iphone को jailbreak कर दिया तो आपके iphone की पूरी सिक्योरिटी खत्म हो जाएगी| इससे आपके iphone में वायरस या bugs आ सकते है|
Is jailbreaking illegal?
अगर में india की बात करू तो भारत में jailbreking legal है और jailbreaking पर कोई रोक नही है|
ये भी पढ़े
jailbreaking क्या है, ये आपने जान लिया होगा तो अपने दोस्तों के साथ भी share कीजिये और ज्ञान बाटीए