Mobile root kya hai-root karne ke fayde aur nuksaan

 मोबाइल रुट क्या है-रुट करने के फायदे और नुकसान जानिए!


Mobile root kya hai in hindi



मोबाइल रुट क्या है, नमस्कार दोस्तों, आपने कई लोगो से सुना होगा की मेने अपना मोबाइल रुट किया तो मेरा फोन fast होने लगा, मेरे मोबाइल की इंटरनेट स्पीड बढ गयी| इसी तरह के कई अफवाह आपने सुनी होगी तो आज के इस लेख में आप जानेंगे की मोबाइल रुट क्या है, रुट करने के फायदे और नुकसान, मोबाइल को रुट करना चाहिए या नही तो इस लेख को ध्यान से पढ़िए और जाने क्या होता है mobile root kya hota hai?



मोबाइल रुट क्या है? (what is root)

Mobile root kay hai


मोबाइल रुट एक प्रकार की permission होती है जो की आपके मोबाइल को रुट करने पर ही मिलती है| इसका मतलब जब भी आप अपने मोबाइल को रुट करते हो तो आपके मोबाइल की सिक्योरिटी पूरी तरीके से चली जाती है| ऐसेमे आप अपने मोबाइल में जो चाहे वो कर सकते हो|



रुट करने के फायदे और नुकसान(Root advantage and disadvantage)


Root advantages


1. आप अगर अपने मोबाइल की internal memory को बढ़ाना चाहते हो तो वो आप आसानीसे मोबइल रुट की मदत से कर सकते हो|


2. आपके मोबाइल में जो pre-installed apps होते है वो आप uninstall करना चाहते हो तो वो आप मोबाइल को रुट करके डिलीट कर सकते हो|


3. अगर आपके android मोबाइल का version lolipop है और आप marshamello पे upgrade करना चाहते हो तो आप easily रुट की मदत से कर सकते हो| नही तो आप किसी और एंड्राइड version में भी मोबाइल को upgrade कर सकते हो|


4. मोबाइल को रुट करने से आप मोबाइल की screen recording कर सकते है| हालांकि आजकल के जितने भी मोबाइल marshmello से ऊपर उनमे screen recording का फीचर आ चूका है|



Root disadvantages


1. अगर आपका मोबाइल बिलकुल ही नया है और आप उसे रुट करते हो और रुट करते वक्त कोई गड़बड़ी हो जाती है तो कंपनी के पास अगर आप मोबाइल को लेके जाओगे तो कंपनी आपको repair करके नही देगी| क्योंकी आपने उस मोबाइल को रुट किया है इसीलिए उस मोबाइल की वार्रन्टी खत्म हो जाती है|


2. आपने अगर अपने मोबाइल को कभी रुट किया होगा तो आपने देखा होगा की अपने आप मोबाइल में कोई भी app इनस्टॉल हो जाता है| ऐसेमे वो app के पास आपके मोबाइल का पूरा कण्ट्रोल होगा और आपको पता भी नही चलेगा|


3. आप अपने मोबाइल को रुट करते हो तो आपका मोबाइल heat भी हो सकता है और रुट करने से पहले जितना heat होता था, उससे ज्यादा भी heat हो सकता है|


4. जिन्होंने ने भी अपने मोबाइल को रुट किया है तो उन्होने एक बात देखी होगी की मोबाइल बार-बार crash हो रहा है, मतलब आपका मोबाइल बार बार स्विच ऑफ हो रहा है या कोई एप्लीकेशन आपको home screen पर भेज दे रही है|


5. आप अपने मोबाइल को रुट करते हो तो आपके मोबाइल की battrey तेजीसे कम होने लगती है| इसका कारण है की आपके मोबाइल में कोई सिक्योरिटी नही बचती और इससे application बैकग्राउंड में run करते रहते है|


6. सबसे महात्वपूर्ण है की आप अपने मोबाइल को रुट करते हो तो वो ब्रिक हो सकता है, यानिकि वो पूरी तरीके से खराब हो जायेगा आप अगर उसे repair करना चाहो तो भी वो repair नही हो पायेगा|


मोबाइल को रुट करना चाहिए या नहीं?


तो आपने जान लिया होगा की रुट क्या है इसके फायदे और नुकसान क्या है| तो आप सोच रहे होंगे की क्या हमें अपने मोबाइल को रुट करना चाहिए या नही, तो मेरा जबाब है बिलकुल भी नही|

क्योंकी आप अपने मोबाइल को रुट करोगे तो आपका मोबइल हमेशा के लिए ख़राब हो सकता है और आप सर्विस सेंटर भी जाओगे तो भी वो मोबाइल को रिपेयर करने से इनकार कर देंगे|मेने भी अपने मोबाइल को रुट किया था और जब उसे में सर्विस सेंटर ले गया तो वो मोबाइल repair ना होसका और मुझे उस मोबाइल के parts को बेचना पड़ा जिसके मुझे मोबाइल से आधी कीमत मिली|

आप अगर अपने मोबाइल को रुट करना ही चाहते हो तो ऐसे मोबाइल को रुट कीजिये जोकि काफी पुराना है| नही तो बिलकुल भी मत कीजिये| oneplus कंपनी मोबाइल को रुट करने के बाद भी उसकी वार्रन्टी देती है तो आपका मोबाइल oneplus का है तो आप रुट कर सकते है|


और भी पढ़े:- raspberry pi क्या है?



मोबाइल रुट क्या है और रुट करने के फायदे और नुकसान क्या है यह आपने इस लेख में जान लिया होगा| तो मे आशा करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिये|







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Dj songs download kaise kare| Best dj songs downloading website

Photo par naam kaise likhe|फोटो पर नाम कैसे लिखते है

How to stop playing tone popup in android/playing tone kaise band karen