नैनो टेक्नोलॉजी क्या है (what is nanotechnology)
आज का युग है टेक्नोलॉजी का और हर समय नयी-नयी टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है| आज हम नैनो टेक्नोलॉजी के बारे में जानने वाले है| आपने नैनो कार के बारे में जरुर सुना होगा, इस कार की खासियत इसका छोटा size था|
तो इसी तरह होती है नैनो टेक्नोलॉजी, इसमें बहुत छोटे पार्टीकल्स का इस्तेमाल किया जाता है|
तो इससे आप समझ सकते है की आगे चलकर नैनो टेक्नोलॉजी कितनी उपयोगी होने वाली है| इसका हमारे जीवन पर क्या असर पडने वाला है|
नैनो टेक्नोलॉजी इतनी इफेक्टिव है की इसका इस्तेमाल भविष्य में हर फील्ड में किया जायेगा| तो इसीलिए आपको नैनो टेक्नोलॉजी के बारे में आपको कुछ खास बाते जान लेनी चाहिए|
आज के इस लेख में, आप जानेंगे की nanotechnology kya hai और कैसे काम करती है, नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग किस चीज में होता है, नैनो टेक्नोलॉजी का idea कैसे आया|
नैनो टेक्नोलॉजी क्या है (What is nano technology)
'Nano' एक ग्रीक शब्द है जिसका अर्थ है सूक्ष्म या छोटा और नैनो टेक्नोलॉजी से सबंध रखने वाला नैनो बहुत ही छोटे आकर से तत्वों से बना हुआ होता है| इस तरह नैनो टेक्नोलॉजी ऐसी टेक्नोलॉजी या applied science है जो 100 नैनोमीटर से भी छोटे पार्टीकल्स पर काम करती है| नैनो टेक्नोलॉजी में मेटर को निकलूंयर, ओटोमिक और सुप्रामौलिकयार स्केल पर कण्ट्रोल करने की study की जाती है|
नैनो टेक्नोलॉजी का idea कैसे आया?
नैनो टेक्नोलॉजी का idea भौतिक शात्री रिचर्ड फेनमैन के उस लेक्चर से आया, जब उन्होंने एक मीटिंग में कहा की "There's plenty room at the bottom" तब 29 दिसंबर 1959 को California Institute of Technology में एक अमेरिकी भौतिक सोसाइटी की मीटिंग में कही गयी ये बात नैनो टेक्नोलॉजी का आधार बनी|
एक दशक के बाद प्रोफेसर Nario Taniuguchi ने शब्द का प्रयोग किया और 1981 में इलेक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी का आविष्कर हुआ, तबसे नैनो टेक्नोलॉजी पर रीसर्च चल रही है और आज नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग हम कर पा रहे है
एक नैनोमीटर कितना होता है?
नैनोमीटर मतलब बहुत सूक्ष्म यानि कितना छोटा, चलिए जानते है| 1 नैनो मीटर 1मीटर का 1 बिलियन वा हिसा होता है| यानि 1 मीटर में 100 करोड़ नैनोमीटर होते है| एक वर्तमान पत्र 100000 नैनो मीटर का होता है| इससे आप अंदाजा लगा सकते है की 1 नैनोमीटर कितना छोटा हो सकता है|
नैनो टेक्नोलॉजी के फायदे (Benifits of nanotechnology)
1. नैनो टेक्नोलॉजी की मदत से ऐसी सूक्ष्म दवाई बनायीं जा सकती है, जो शरीर के अंदर की अंगिणित कोशिकाओ में से कैंसर कोशिकाओ को पहचानकर उसका अलग से इलाज कर सकेगी|
2. नैनो टेक्नोलॉजी की मदत से किसी भी मटेरियल की मौलिक्युलर assembling को आसानीसे समझा जा सकता है और इसका size human हेयर जितना छोटा बनाया जा सकता है|
3. नैनो टेक्नोलॉजी की मदत से अच्छी खाद बनायीं जा सकती है और अच्छी फसल उगाई जा सकती है|
4. नैनो टेक्नोलॉजी की मदत से फैक्ट्री से निकल ने वाले धुए और गाड़ियों को धुए को हानिरहित गैस में बदला जा सकता है|
5. नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग करके ऐसे ब्लब बनाये जा सकते है, जिससे की बिजली की लागत कम लगेगी और रोशनी भी ज्यादा मिलेगी|
2. नैनो टेक्नोलॉजी की मदत से किसी भी मटेरियल की मौलिक्युलर assembling को आसानीसे समझा जा सकता है और इसका size human हेयर जितना छोटा बनाया जा सकता है|
3. नैनो टेक्नोलॉजी की मदत से अच्छी खाद बनायीं जा सकती है और अच्छी फसल उगाई जा सकती है|
4. नैनो टेक्नोलॉजी की मदत से फैक्ट्री से निकल ने वाले धुए और गाड़ियों को धुए को हानिरहित गैस में बदला जा सकता है|
5. नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग करके ऐसे ब्लब बनाये जा सकते है, जिससे की बिजली की लागत कम लगेगी और रोशनी भी ज्यादा मिलेगी|
तो इससे आप समझ सकते है की आगे चलकर नैनो टेक्नोलॉजी कितनी उपयोगी होने वाली है| इसका हमारे जीवन पर क्या असर पडने वाला है|
मे उम्मीद करता हु की नैनो टेक्नोलॉजी क्या है, यह लेख आपको पसंद आया होगा, अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजियेगा|
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete