SEO क्या है इसके प्रकार(What is SEO in hindi)

 SEO क्या है और कैसे काम करता है?


Seo क्या है, आपने कोई वेबसाइट बनायीं है या फिर कोई Youtube Channel बनाया हो SEO काफी महत्व पूर्ण होता है| तो आप भी सोच रहे होंगे की आखिर ये SEO क्या है और इसके प्रकार क्या है|


आज का यह लेख ध्यान से पढ़िए, क्योंकी में आज आपको बताने वाला हु की SEO क्या है और इसके प्रकार क्या है?



SEO क्या है-What is SEO in Hindi

SEO का full form Search Engine Optimization है| इसके फुल फॉर्म से कुछ इतना नही पता चलता| SEO एक ऐसी method है जिससे की आप अपनी website को गूगल में रैंक करवा सकते है| आपने की keyword research, content writing और भी कई चीजों के आधार पर SEO निर्धारित होता है|


SEO कैसे काम करता है

आपको जानकर हैरानी होगी की SEO की मदत से लोग अपनी वेबसाइट पर ढेर सारा organic traffic लेकर आते है| चलिए जानते है की SEO कैसे काम करता है| अब मान लो की मेने एक Keyword पर पोस्ट लिखी है| जैसे की SEO kya hai तो अब जो इस keyword के related जितने भी keyword है जैसे SEO Kaise Kam Karta hai, Seo के प्रकार आदि| तो google आपकी वेबसाइट में आएगा और देखेगा की आपने SEO पर पोस्ट लिखि हुइ है| अब वही google ये भी देखेगा की आपने उसके related कितने keyword पर काम किया है| अब आपने अगर Seo के सबंधित सारे प्रश्नों के सवाल को एक ही पोस्ट में लिखा हुआ है तो वो आपके post को पहले रैंक करेगा|


अब यहा पे काफी सारी चीजे है जो google को बताती है की ये हमारी वेबसाइट है, इसपर हमने इस विषय पर लेख लिखा हुआ है| अब SEO भी दो प्रकार के है  On-page SEO और Off-page SEO है| चलिए जानते है On-Page Seo क्या है और Off-page SEO क्या है?


On-page SEO क्या है?

आप अपनी वेबसाइट रैंक करना चाहते है तो सबसे जो important है वो on-page SEO है| On-page SEO का मतलब है की आप अपने content को किस प्रकार लिखते है| On page में भी काफी सारे चीजे आते है| आपको में एक एक करके बताता हु|


1. Heading

आप कोई भी विषय पर लेख लिख रहे हो जैसे की Android क्या है| अब जो main title है वो heading One में आएगा| इसी तरह जो इसके related important पॉइंट्स है वो h2, h3 में आएगा| इससे google समझ जाता है की आपने इस पोस्ट में किन-किन विषय पर लेख लिखें हुए है|


2. Keyword Placement and research 

Keyword placement और keyword research सबसे महत्वपूर्ण है On-page SEO में, ये google को ये बताता है की किस विषय पर आपने पोस्ट लिखी हुइ है| मगर आपको keyword की अच्छी तरीके से placement करनी आनी चाहिए|

 जैसे की में लिख रहा हु free SMS कैसे भेजे तो Free SMS ये मेरा main keyword हो गया| तो पहले ही लाइन में Free SMS आना चाहिए| आप पोस्ट एक हजार word की लिख रहे है तो कम से कम main keyword 7-8 बार आपके पोस्ट में आना चाहिए|


3. Image Optimization

Image optimization भी काफी important है पोस्ट को रैंक करने के लिए| क्योकि आपने जितनी बड़ी image वेबसाइट पर upload की होगी, उतना उस वेबसाइट को time लगेगा load होने के लिए| इससे जो user आपके साइट पर आएगा वो जल्दी वेबसाइट load न होने से back आ जायेगा| इससे google की नजर में आपकी वेबसाइट डाउन हो जाएगी|


4. Internal linking

अब मान लीजिये की मेने एक पोस्ट लिखा हुआ है और उस पोस्ट पर हर दिन दस हजार का traffic आता है| अब आप उसमें किसी कम traffic वाले पोस्ट का लिंक दे देंगे तो इससे उस पोस्ट पर भी traffic आएगा| इससे वेबसाइट की engagement बढ़ेगी और वेबसाइट की traffic भी बढेगा| इसकी वजह से आपकी वेबसाइट google में जल्दी रैंक होगी|


Off-page SEO क्या है?

वेबसाइट रैंक करने के लिए सबसे जरुरी ही कंटेंट और ऐसा भी कहते है की आपका कंटेंट है वही राजा है| मगर कभी-कभी आप कितना भी अच्छा कंटेंट लिख दे फिर भी आपकी वेबसाइट रैंक नही होती| क्योंकी आपकी साइट नयी है|

google को भी पता चलने में काफी वक्त लगता है| google में जल्दी वेबसाइट रैंक करने के लिए काम में आता है Off-page SEO| ऑफ पेज SEO से आप Externally अपनी वेबसाइट पर traffic लाते हो| Off-page Seo में भी काफी पॉइंट है जो जानना जरुरी है|


1. बैकलिंक(Backlink)

मान लीजिये की मेने एक पोस्ट लिखा हुआ है, जिसपर काफी सारा traffic आता है| google के सर्च रिजल्ट में भी वो पोस्ट पहले पेज पर आती है| अब मेने अपने पोस्ट से दूसरे वेबसाइट को लिंक दे दिया| मतलब की मेरे वेबसाइट से वो उस दूसरे की वेबसाइट पर चला जायेगा, इससे उस वेबसाइट पर भी traffic आने लगेगा|

अब मेरी पोस्ट google की नजर में काफी अच्छी है, इसीलिए वो भी पोस्ट जिसको मेने लिंक दे रखी है वो भी रैंक होगी| यही हम अपने पोस्ट के साथ कर सकते किसी अच्छी वेबसाइट से अपनी वेबसाइट पर backlink ले सकते है|


2. सोशल शेयर(Social share)

जितने भी social प्लेटफार्म है जैसे Facebook, WhatsApp, Linkedin आदि इन सारे प्लेटफार्म पर आपको अपनी वेबसाइट की पोस्ट लिंक share कर देनी है| जिससे की आपके वेबसाइट पर अच्छा खासा traffic आएगा और आपके वेबसाइट का engagement भी बढ़ता है|

इसीलिए जभी भी आप कोई नयी पोस्ट पब्लिश करें तो तुरंत ही आपको अपने सारे सोशल प्लेटफार्म पर शेयर कर देना है|


3. Search console submit

Google ने search Console tool बनाया है जिसमें आप अपनी नए पोस्ट को submit कर सकते है| इससे google को पता चलता है की अपने कोनसा पोस्ट लिखा हुआ है और ऐसा करने से google जल्दी आपके वेबसाइट को रैंक करता है|


4. Guest Posting(गेस्ट पोस्टिंग)

Guest posting का मतलब है कीसी high traffic वेबसाइट के लिए फ्री में पोस्ट लिखना| जिस भी वेबसाइट के लिए आप फ्री में पोस्ट लिख रहे हो उस वेबसाइट के owner को आप कह सकते हो की इस पोस्ट में मेरे वेबसाइट का भी लिंक दे दो| जिससे की आपके वेबसाइट पर traffic आयेगा|


ये भी पढ़े

1. ब्लॉगर theme change कैसे करें?

2. वेबसाइट ट्रैफिक कैसे बढ़ाए?



Seo क्या है, यह हमने आज के इस लेख में जाना, अगर आपका कोई सवाल होगा इस टॉपिक के related तो कमेंट में जरुर से बताये| आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इस लेख को जरुर अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये|













टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Dj songs download kaise kare| Best dj songs downloading website

Photo par naam kaise likhe|फोटो पर नाम कैसे लिखते है

How to stop playing tone popup in android/playing tone kaise band karen