Whatsapp में डार्क मोड कैसे इनेबल करें |enable dark mode whatsapp
आजकल हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है, videos, photos और कई सारे इम्पोर्टेन्ट मैसेज के लिए आज हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है| आपने whatsapp को जरुर इस्तेमाल करते होंगे| whatsapp एक ऐसा app है जो आजकल हर कोई इस्तेमाल कर रहा है अपने फोन में|
Whatsapp में हाल ही में Dark mode का ऑप्शन आया हुआ है| अगर आप whatsapp का ज्यादा इस्तेमाल करते हे तो आपको dark mode को जरुर इस्तेमाल करना चाहिए और इससे आपके मोबाइल की बहुत बैटरी बचने वाली है|
तो आज के इस लेख में, आप जानेंगे की whatsapp में dark mode कैसे enable करें, यह जानने के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े और जाने whatsapp me dark mode kaise kare|
How to enable dark mode in whatsapp
सबसे पहले अपने मोबाइल में whatsapp app को ओपन कीजिये और ऊपर three डॉट्स पर क्लिक कीजिये|
अब 'setting' को ओपन कीजिये और chats के ऑप्शन पर क्लिक कीजियेगा|
अब आपको theme के ऑप्शन पर क्लिक करना है| अब dark के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये और Ok बटन पर क्लिक कीजिये|
जैसे ही आप OK पर क्लिक करते है, whatsapp में dark mode enable हो जायेगा|
Whatsapp dark mode kaise kare, यह लेख आपको कैसा लगा कमैंट्स में जरूर बातए और पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ जरुर share कीजियेगा|
Comments
Post a Comment