Mobile Internet speed kaise badhaye|Increase mobile internet speed
Mobile internet speed kaise badhaye?
Hello, दोस्तों स्वागत हे आपका quserehindi ब्लॉग में और आज की इस blog post में मे आपको बताऊंगा की internet speed kaise badhaye अगर आपको भी जानना हे mobile internet speed fast kaise kare तो इस article को ध्यान से पढ़िए|
आज में आपको internet की speed बढ़ाने के लिए 7 तरीके बताने वाला हु जिससे की आपके mobile की internet speed काफी हद तक बढ़ जाएगी|
Top 7 internet की speed बढ़ाने के तरीके
1. Clear background apps
आपके mobile phone की internet की speed कम होने के पीछे सबसे कारण हे की आप जो app नहीं इस्तेमाल कर रहे होते वो भी background में चलने के लिए छोड़ देते हो|आपके mobile phone की internet speed कम नही होने के लिए आपको जो app use नही करना हे उसको background से हटा देना है|इससे आपका internet एक ही app में use होगा जिससे आपके phone की internet speed increase होने में मदत होगी|
2. Don't root your mobile
मेने बहुत सारे लोगो को देखा हे की वो अपने phone को root करते है|phone को root करने के बाद उनको ऐसा लगता हे की उनका phone ज्यादा दिन तक चलेगा और कभी hang नही होगा|बल्कि यह सच नही हे उनके phone ज्यादा दिन टिकने के बजाये वो और भी जल्दी ख़राब हो जाता है|इसी वजह से internet की speed भी कम होने लगती है|
Root करने से आपके mobile की security पूरी तरह से टूट जाती हे मतलब आपके mobile में किसी भी तरह का virous आने का खतरा बढ़ जाता है|अब आपके phone में कुछ भी security नही बचती|इसकी वजह हे आप अगर कोई website पर जाते हे तो आपके phone में कोई भी app install हो जाता है|इसी वजह से आपके phone की internet speed कम होती है|तो मेरा बस यही कहना हे की अगर आप चाहते हे phone की internet speed बढ़ाना तो phone को root नही karna|
3. Install unknown source app
अगर आप इस article को पढ़ रहे हो ज्यादा chances हे की आप किसी android phone में इस article को पढ़ रहे होगे|जो android phone user होते वो play store से app download करने की बजाये किसी भी third-party app या website से download करते है|ज्यादातर लोग जो play store के paid apps हे वो free में download करने के लिए ऐसा करते है|इसके कारण आपके phone में virous आ सकता है|
अगर आप ऐसेही third-party website से app download करते रहे तो आपका phone या तो hang होगा नही तो वो properly work नही करेगा|इसी कारण आपके phone की internet speed कम होने लगती है|
4. Install heavy apps
आजकल में लोग क्या करते हे की अपने phone में ढेर सारे apps को install करके रखते है|कुछ लोग तो अपने phone में pubg, asphalt जैसे कई सारे game download करके रखते और इन app की वजह से उनके mobile की ram और internal storage हमेशा भरी रहती है|यही वजह हे की आपके phone की ram कम होने के कारण आपके phone की internet speed कम हो जाती है|तो कभी अपने phone में गलती से बहुत सारे apps install मत कीजिये|
5. Change APN settings
Youtube पर आप search करते हो best Apn setting तो आपको कई सारे ऐसे video मिल जाएंगे जिसमे बताया जाता हे की इस apn को लगाओ तो internet speed increase बढ़ जाएगी|
अगर आप भी अपने mobile की apn setting change करते हे तो अभी से आप अपने phone की apn setting change मत कीजिये|इसकी वजह से phone की internet speed बढ़ने की बजाये और कम होने लगती है|आपको जो कंपनी के द्वारा जो default apn setting हे उसको use कीजिये|
6. update your android phone
बहुत सारे लोग अपने phone को update ही नही करते|अगर आप phone को update नही करते|आप जिस भी कंपनी के phone को use करते हो उस phone को आपको जब भी update मिलता हे आपको update कर लेना है|
कोई भी mobile कंपनी चाहे वो xiaomi, samsung, oneplus या और कोई कंपनी है|आपके mobile को वो software update दे रही हे तो उस phone कोई issue होगा तभी आपको update दे रही होगी|मगर आप तो phone update नही करते जिसके कारण आपका phone hang होता हे और आपके phone की internet speed कम होने लगती है|
7. Reboot your android phone
एक बार mobile phone को purchase कर लिया और mobile में sim insert करने के बाद लोग phone को reboot ही नही करते|phone में reboot fetaures क्यों दिया हे company ने क्यों की अगर आपको लगता हे phone hang हो रहा और apps ठीक से काम नही कर रहे तो आप phone reboot करें|phone को reboot करने से आपके phone पूरी तरीके से restart होता हे और apps और features अच्छे से काम करने लगते है|
phone reboot ना करने के कारण आपका phone hang होने लगता हे और आपके phone की internet speed कम होने लगती है|तो अगर आपको mobile phone की internet speed बढ़ानी हे तो हप्ते में एक बार तो जरूर अपने phone को reboot कीजिये|
Conclusion:अगर आप इन सात तरीको को अपने phone में follow करते हे तो आपके phone की internet speed पहले से बढ़ सकती है|
मे आशा करता हु की आपको आजका यह article पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया होगा तो इस article अपने दोस्तों के जरूर share कीजिये|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें