Kisi bh photo ki details kaise nikale

 Kisi bhi photo ki details kaise nikale, हम सभी लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते है और सभी लोग मोबाइल से photos जरुर share करते है| ऐसे में वो photos का source क्या है, वो हमें पता नहीं लग पाता| आज में आपको ऐसी ट्रिक बताऊँगा, जिससे आप किसी भी फोटो की details निकाल सकते है|

kisi bhi photo ki details kaise nikale


तो आज की इस लेख में, आप जानेंगे की kisi bhi photo ki details kaise nikale| आपको भी अगर किसी फोटो की details निकालनी है, तो ध्यान से पढ़े इस लेख को और जाने किसी भी फोटो की details कैसे निकाले|


फोटो की details कैसे निकले?


1. सबसे पहले अपने मोबाइल में chrome browser को ओपन कीजिए| अब three dots पर क्लिक करके डेस्कटॉप मोड इनेबल कर दीजिए|





2. अब सर्च बार में टाइप कीजिए image.google.com और सर्च कीजिए|





3. अब आप दो तरीके से फोटो की details निकाल सकते है|

  • फोटो के url से 

Camera आइकॉन पर क्लिक कीजिए और सर्च बार में फोटो की url paste कीजिए और सर्च पर क्लिक कीजिए| अब आपको उस फोटो की सारी details मिल जाएगी|






  • फोटो अपलोड करके 

1. अब camera के आइकॉन पर क्लिक कीजिए और आपको जिस भी फोटो की details निकालनी है, वो फोटो अपलोड कीजिए|





2. अब जैसे ही फोटो अपलोड होगी, आपको उस फोटो की सारी details दिख जाएगी|






Kisi bhi photo ki details kaise nikale, यह लेख आपको पसंद आया होगा, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर share कीजिए|






 







एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने