Kisi bhi photo ki details kaise nikale, हम सभी लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते है और सभी लोग मोबाइल से photos जरुर share करते है| ऐसे में वो photos का source क्या है, वो हमें पता नहीं लग पाता| आज में आपको ऐसी ट्रिक बताऊँगा, जिससे आप किसी भी फोटो की details निकाल सकते है|
तो आज की इस लेख में, आप जानेंगे की kisi bhi photo ki details kaise nikale| आपको भी अगर किसी फोटो की details निकालनी है, तो ध्यान से पढ़े इस लेख को और जाने किसी भी फोटो की details कैसे निकाले|
फोटो की details कैसे निकले?
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में chrome browser को ओपन कीजिए| अब three dots पर क्लिक करके डेस्कटॉप मोड इनेबल कर दीजिए|
2. अब सर्च बार में टाइप कीजिए image.google.com और सर्च कीजिए|
3. अब आप दो तरीके से फोटो की details निकाल सकते है|
- फोटो के url से
Camera आइकॉन पर क्लिक कीजिए और सर्च बार में फोटो की url paste कीजिए और सर्च पर क्लिक कीजिए| अब आपको उस फोटो की सारी details मिल जाएगी|
- फोटो अपलोड करके
1. अब camera के आइकॉन पर क्लिक कीजिए और आपको जिस भी फोटो की details निकालनी है, वो फोटो अपलोड कीजिए|
2. अब जैसे ही फोटो अपलोड होगी, आपको उस फोटो की सारी details दिख जाएगी|
Kisi bhi photo ki details kaise nikale, यह लेख आपको पसंद आया होगा, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर share कीजिए|
Tags:
Androidtrickshindi