Blutooth से इंटरनेट कैसे share करें, आजकल हम सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है| कई बार क्या होता है की किसी दोस्त का इंटरनेट डाटा खतम हो जाता है तो वो आपको हॉटस्पॉट ऑन करने के लिए कहता है| ताकि वो डाटा इस्तेमाल कर सके| आप अभी तक हॉटस्पॉट से ही डाटा share किया होगा, मगर आज में आपको बताऊंगा की Blutooth se internet kaise share kare|
जिहा आप स्मार्टफोन के ब्लूटूथ से भी इंटरनेट डाटा share कर सकते है| आज के इस लेख में, आप यही जानेंगे की blutooth se internet kaise share kare तो ध्यान से पढ़े इस लेख को और जाने blutooth से इंटरनेट डाटा share कैसे करें?
Blutooth से इंटरनेट डाटा share कैसे करें?
1. आपको जिस भी मोबाइल से ब्लूटूथ से इंटरनेट share करना है, उस मोबाइल की सेटिंग को ओपन कीजिए|
2. अब सर्च बार पर क्लिक कीजिए और "Blutooth thethering" सर्च कीजिए|
3. अब blutooth thethering इनेबल कर दीजिए|
4. इस सेटिंग को इनेबल करने के बाद आप जिस भी मोबाइल से ब्लूटूथ से कनेक्ट होगे, वो मोबाइल आपका इंटरनेट डाटा इस्तेमाल कर पायेगा|
Note:- यह सिर्फ android मोबाइल के लिए ही है|
Blutooth se internet kaise share kare, यह लेख आपको पसंद आया होगा, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ share कीजिए|