Gadi ke number se malik ka naam kaise pata kare
गाडी के नम्बर से पता करें मालिक का नाम, जिहा दोस्तों आप किसी भी गाडी के नम्बर से, उस गाडी के नाम पता कर सकते हो| जो में आपको ट्रिक बताऊंगा उससे आप गाडी का नाम ही नहीं, गाडी कितनी पुरानी है, गाडी का इन्शुरन्स खत्म हुआ है या नहीं ये भी पता कर सकोगे|
दोस्तों आज का यह लेख ध्यान से पढियेगा| क्योंकी आज आप जानेंगे की Gadi ke number se malik ka naam kaise pata kare?
गाडी के नंबर से मालिक का नाम ऐसे पता करें
- सबसे पहले play store से Carinfo app को इनस्टॉल कर लीजिए और ओपन कीजिए|
- अब skip के बटन पर क्लिक कीजिए| इसके बाद आपको अपनी city और state सेलेक्ट कर लेना है|
- आपको उस app में search vehical के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
- अब आपको search बार में उस गाडी का नम्बर type करना है, जिसकी आप details निकलवाना चाहते हो|
- अब Find के बटन पर क्लिक करना है| इसके बाद आपके सामने उस गाडी के मालिक नाम और सारी details आ जाएगी|
ये भी पढ़े
इंस्टाग्राम में डेटा कैसे बचाए?
Gadi ke number se malik ka naam kaise pata kare, यह लेख पसंद आया है तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें