Linux क्या है और linux के फायदे

 लिनक्स क्या है-आजकल हमारे दुनिआ में टेक्नोलॉजी ने नयी क्रांति लायी है| फोनपर किसी से बात करने से लेकर कार चलाने तक टेक्नोलॉजी का उपयोग हो रहा है| हर दिन नये-नये गैजेट लॉन्च होते रहते है| हर टेक्नोलॉजी गैजेट में ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल जरूर से होता है| ओपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है, जो की हर इलेटॉनिक गैजेट में इस्तेमाल होता है| इसकी बदौलत ही आपको सिस्टम को कमांड दे सकते है|

Linux kya hai


Oprating सिस्टम कई प्रकार के होते जो की ज्यादातर सभी गैजेट में इस्तेमाल हो रहे है| जैसे Android, Windows, Ios और भी कई तरह के oprating सिस्टम है| एक और ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो की काफी पॉपुलर है और इसका नाम है Linux| तो आज के इस लेख में, हम यही जानेंगे की Linux kya hai, advantage of linux, linux ko kisne banaya ये जानने वाले है|


Linux क्या है(What is Linux in Hindi)

दोस्तों, Linux भी Android, Windows और Mac os की तरह एक ऑपरेटिंग सिस्टम है| ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर और उपयोगकर्ता में इंटरफेस का काम करता है| आप किसी स्मार्टफोन और कंप्यूटर चलाते वक्त जो भी आपको स्क्रीन पर दिख रहा होता है, वो ऑपरेटिंग सिस्टम की बदौलत ही दीखता है|

Linux यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का एक बहुत पॉपुलर version है|ये एक फ्री और open source सॉफ्टवेयर है| इसका मतलब है की कोई भी devoloper इसके कोडिंग में बदलाव करके कमर्शियल तथा पर्सनल इस्तेमाल कर सकता है|

linux को पर्सनल कंप्यूटर के लिए बनाया गया था| लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल मोबाइल, टीवी, गेमिंग console और वाहनों में भी इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाने लगा|linux यूनिक्स की तरह ऑपरेटिंग सिस्टम है| इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा server और कंप्यूटर में किया जाता है|


Linux किनसे बनाया? (who made linux)


Linux oprating system को Linus torvalds ने सन 1991 में विकसित किया और ये At & T's laboratory द्वारा General Public License(GPL) के तहत जारी किया गया| जब linus university of helsinki के छात्र थे, तब वे unix ऑपरेटिंग सिस्टम का एक version minix नामक os का उपयोग कर रहे थे|

जब linus और users ने ये पाया की minix में कुछ बदलाव करने पर ये और भी अच्छी तरीके से काम कर रहा है| तब उनोन्हें उसके निर्माता Andrew Tannenbaum से minix में modification और सुधार करने का अनुरोध किया| तो उन्होने कहा की ये बदलाव आवश्यक नहीं है और उन्होने इसे ठुकारा दिया|

यही वो समय था, जब linus ने अपना ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने का फैसला किया| जो उपयोगकर्ता कमेंट और सुझावो को ध्यान में रखेगा| linus C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के छात्र थे| तो उन्होने C लैंग्वेज में कोड लिखना शुरू किया| linus ने 95% कोड C लैंग्वेज में लिखा और बाकि Assembly लैंग्वेज और कइ अन्य लैंग्वेज में लिखा|

कोडिंग तैयार करने के बाद linus os का नाम अपने linus और Unix को जोडकर रखा| linux को unix की तरह बनाया था| जिससे कई मायनो में linux unix से मिलता-जुलता था| मगर unix फ्री नही है, वही linux बिलकुल फ्री है|


Linux के कितने componets होते है?

Linux मुख्यतः तीन component है हार्डवेयर, kernal, shell system utility इनका काम क्या है और linux के लिए महत्वपूर्ण क्यों है, चलिए विस्तार से समज़ते है|

1 Hardware

सबसे पहले hardware की जिसमे पीरिफ्रेयल device जैसे ram, hard disk, cpu मिलके linux ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए hardware लेयर बनाती है 


2 Kernal

Kernal linux का मुख्य भाग होता है| ये इस ऑपरेटिंग सिस्टम की सभी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होता है| ये internal hardware के साथ सीधा interact करता है| kernal सिस्टम या application program में hardware की lower डिटेल्स छुपाने में मदत करता है|


3 Shell system utility

Shell उपयोगकर्ता और kernal के बिच एक interface है| ये उपयोगकर्ता से kernal के कार्यों की complaxcity को छुपता है| ये उपयोगकर्ता की कमांड को स्वीकार करता है और action भी लेता है|


Linux के फायदे क्या है? (Advantage of linux)

1 linux सबसे फायदा ये है की, linux एक open source oprating system है, जिसका मतलब कोई भी इंटरनेट से इसे डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर सकता है| इसमें चाहे तो कुछ अपने हिसाब से बदलाव करके इस्तेमाल कर सकते है|


2 Linux का दूसरा बड़ा फायदा है की linux को हैक करना काफी मुश्किल है| जिससे की आपका कंप्यूटर सिक्योर रहता है|

3 Linux का तीसरा बडा फायदा है की, linux os और एप्लीकेशन सभी प्रकार के hardware पर चलने में सक्षम है| किसी भी low specs वाले कंप्यूटर भी linux आरामसे चल पाता है|

4 Linux एक multiuser और multi programmer os है| जिसका मतलब हे की एक साथ एक से ज्यादा user कंप्यूटर hardware को access कर सकते है|

5 Linux में आप multitasking भी कर सकते है| एक या एक से ज्यादा सॉफ्टवेयर run करने हो तो linux में आप बढ़ी ही आसानीसे कर सकते है|


मे आशा करता हु की Linux क्या है,adavntage of linux क्या है यह आपको अच्छे से समझ आया होगा, अगर आपको यह लेख पसंद आया होगा तो जरूर अपने दोस्तों के साथ share कीजिए| हमसे जुडने के लिए आपका धन्यवाद|




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Dj songs download kaise kare| Best dj songs downloading website

Photo par naam kaise likhe|फोटो पर नाम कैसे लिखते है

How to stop playing tone popup in android/playing tone kaise band karen