आईफोन इतना महंगा क्यों है?

 दोस्तों जब भी महंगे फ़ोन की बात होती है तो सबसे पहले आईफोन का नंबर आता है| आईफोन की कीमत आप देखे तो वो लाखो में होती है| बाकि कंपनिया अपने फोन सस्ते निकलते है वही apple आइफोन को और भी ज्यादा महंगा लेकर आता है| हर साल apple अपने 3-4  आईफोन लांच करता है| जब भी apple आईफोन लांच करता है, वो पिछले साल के आईफोन के मुकाबले महंगे होते है|

Why iphone are so expensive


मगर कभी आपने यह सोचा है की आखिर आईफोन इतना महंगा क्यों है| क्यों apple आईफोन की कीमत को कम नहीं करता| तो आज के इस लेख में, हम आपको 5 ऐसे कारण बताएंगे की जिससे आपको पता चलेगा की iphone itna mehanga kyu hai?


आईफोन मेहंगे होने के पांच कारण


1 प्राइवेसी और सिक्योरिटी

इसमें कोई शक नहीं की Apple अपने user के प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर बहुत ध्यान रहता है| क्यूंकि apple को पता है, आज के समय में एक user का डेटा सुरक्षित रखना कितना जरुरी है| तो ये बात ध्यान में रखते हुए apple अपने आइफोन को सिक्योर रखने के लिए काफी रीसर्च करता है| आइफोन में आपको कोई unauthorized अप्प्स देखने को नहीं मिलेगा|

आईफोन user को Apple स्टोर के अलावा किसी third party app से कुछ भी डाउनलोड नही करने देता| आईफोन की सिक्योरिटी इतनी मजबूत होती है की आपके परमिशन के अलावा आपका आईफोन कोई नहीं अनलॉक कर सकता| हैकिंग अटैक की बात करें तो आईफोन hack नहीं किया जा सकता है|


2 प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

Apple एक ऐसी एकलौती कंपनी जो प्रोसेसर भी खुदका बनाती है और ऑपरेटिंग सिस्टम भी उनका खुदका होता है| सबसे पावफुल प्रोसेसर देखे जाए तो Apple के A सीरीज के bionic चिप सबसे पावरफुल होती है| वही ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो सबसे smooth एक्सपीरियंस आपको IOS में ही मिलता है|

आईफोन में लगा हुआ चीप कैसे बनाया है और इससे ज्यादा से ज्यादा performance कैसे निकली जा सकती है, ये apple को अच्छे से पता होता है| जबकि एंड्राइड मोबाइल में चिप किसी अलग कंपनी और सॉफ्टवेयर अलग कंपनी होती है| Apple यहा पे जीत जाता है क्योंकी apple जानता है इस हार्डवेयर पर सॉफ्टवेयर कैसे स्मूथ चला सकते है|


3 कैमरा और डिस्प्ले

Apple भलेही ही अपने आईफोन में कम megapixel camera लगाती है, मगर आईफोन खींची गयी फोटो बहुत ही क्लियर details के साथ और high क्वालिटी की होती है| Apple हमेशा से ही अपने camera में मेहंगे सेंसर का इस्तेमाल करता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा अच्छा आउटपुट निकाल कर दे सके| हम पुराने आईफोन और अभी के समय के एंड्राइड स्मार्टफोन की camera की फोटो देखेंगे तो सबसे ज्यादा अच्छे फोटो iphone ही निकाल पाता है|

एक स्मार्टफोन user के लिए फोन की डिस्प्ले बहुत matter करती है| क्यूंकि डिस्प्ले में ही आप कॉन्टेट consume कर पाएंगे|  Apple की बात करें तो वो अपने आईफोन XDR retina  OLED इस्तेमाल करती है| जो ये डिस्प्ले होते है, वो सैमसंग बनाती है और आप लोग जानते है की सैमसंग की डिस्प्ले की क्वालिटी काफी अच्छी होती है| ये जो डिस्प्ले होते है वो क्रिस्टल क्लियर और सुपर ब्राइट होते है| कभी अपने आइफोन में वीडियो देखा होगा तो आपने जाना होगा की जो कलर है वो काफी अच्छे दिखने को मिल रहे है|


4 सॉफ्टवेयर अपडेट

आपने नया एंड्राइड फोन लिया होगा तो कुछ एक साल बाद कंपनी के तरफ से कोई अपडेट आपके फोन को नही मिलते| जबकि apple अपने आइफोन के साथ ऐसा नहीं करती है| भलेही कोई आईफोन चार साल पुराना क्यों न हो, apple इन फोन को सॉफ्टवेयर अपडेट जरूर देती है|


5 रीसर्च

Apple अपने हर प्रोडक्ट को बनाने से पहले काफी रीसर्च करती है ताकि user को अच्छे से अच्छा प्रोडक्ट वो दे पाए| apple आईफोन को साल में एक ही बार लांच करती है, मतलब तीन-चार आइफोन बनाने के लिए apple कंपनी कितना पैसा और टाइम खर्च करती है| जबकि वही एंड्राइड स्मार्टफोन कंपनीया एक साल में 10 से बारा फोन लांच कर देती है|


6 प्रीमियम क्वालिटी पार्ट्स

आपने कभी apple का आइफोन हाथ में पकड़ा होगा तो आपने एक प्रीमियम स्मार्टफोन को पकड़ा है ऐसे आपको लगा होगा| ये बात काफी हद तक सही भी है| क्योंकी Apple अपने आइफोन सभी चीजे जैसे ram, cpu, body, storage, build material सभी अच्छे क्वालिटी की use करता है|


7 ब्रांड वैल्यू

Apple दुनिया की सबसे बड़ी tech कंपनी में से एक है| Apple की total value देखे तो वो 1 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा है| apple खुद ही अपने प्रोडक्ट की value कम करके प्रोडक्ट कैसे लॉन्च करेगा| इससे apple की कंपनी की ब्रांड value कम हो सकती है| इसीलिए भी APPLE अपने आइफोन की कीमत ज्यादा रखता है|


ये भी पढ़े

क्रिप्टोकरेंसी क्या है?

Linux क्या है?

मेमोरी कार्ड फॉर्मेट कैसे करें?





निष्कर्ष

Apple हमेशा अपने users के लिए best प्रोडक्ट ही निकलता और उस एक प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए apple काफी रीसर्च करता इसीलिए iphone इतना महंगा होता है|


मे उम्मीद करता हु की Iphone mehanga kyu hota hai यह लेख आपको समझ आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो जरूर से अपने दोस्तों के साथ share कीजिएगा|




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने