Wireless चार्जिंग टेक्नोलॉजी क्या है और कैसे काम करती है?
Wireless charging kya hai, आपने कभी ना कभी wireless charging के बारेमे जरूर सुना होगा| आजकल wireless charging काफी सारे फोन और cars में इस्तेमाल की जा रही है|
आपके मन में भी एक सवाल आया होगा की आखिर wireless charging kya hai और wireless charging kaise kam karti hai| तो आज के इस लेख में आप यही जानेंगे की wireless charging kya hai और यह कैसे काम करती है|
तो इस लेख को ध्यान से पढ़िए और जाने wireless charging kya hai?
Wireless चार्जिंग क्या है?
Wireless चार्जिंग का मतलब है की बिना किसी wire के डिवाइस को चार्ज करना| wireless चार्जिंग आज की नहीं बल्कि 100 सालो से भी ज्यादा पुरानी टेक्नोलॉजी है| wireless चार्जिंग को निकोला टेस्ला ने सबसे पहले दिखाया था| मगर तब इतने ज्यादा इलेट्रोनिक्स componets न होने के कारण उनका idea पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया| बादमे समय के साथ इस टेक्नोलॉजी को improve किया गया और आज wireless टेक्नोलॉजी हमे अपने मोबाइल में और गाडीओ में मिल रही है|
Wireless चार्जिंग कैसे काम करती है(how works wireless charging)
Wireless charging में चार्जिंग pad और मोबाइल ये दोनों चीजों की जरुरत होती है| चार्जिंग pad में एक धातु की कॉइल होती है, जिसमे करंट पास होकर, वो कन्वर्ट होती है इलेट्रिक mangnetic फील्ड में| अब वही आपके मोबाइल में भी एक कॉइल लगी होती है, जो चार्जिंग pad की mangnetic फील्ड को receive करके इलेट्रिसिटी में कन्वर्ट करके आपके मोबाइल को चार्ज करता है|
ये भी पढ़े
Youtube वीडियो मेमोरी कार्ड सेव कैसे करें?
Wireless charging kya hai, यह लेख आपको कैसा लगा कमैंट्स में जरूर बताए| यह लेख अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें|
Comments
Post a Comment