Instagram reels viral kaise kare-how to viral instagram reels
नमस्कार दोस्तों, क्या आप लोग जानते हो की instagram reels viral kaise kare| अगर नहीं जानते तो आज के इस लेख में, आप यही जानेंगे की instagram reels viral kaise kare|
तो यह लेख ध्यान से पढ़िए और जानिए instagram reels ko viral kaise karen?
Instagram me reels viral kaise kare|tips to viral reels on instagram
#1 regularly upload reels
आप लोग क्या करते हो की हप्ते में एक reels बनाई और उसे अपलोड करदी| वही आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म लेलो| उसमें आप देखोगो की आप अगर regularly reels, video, photo upload नहीं करते तो आपके अकाउंट को ज्यादा reach नहीं मिल पाती| तो आपको अगर इंस्टाग्राम reels viral करवानी है, तो आप हर दिन कम से कम एक रील अपलोड करनी है|
#2 use high quality content
आप जो भी reels बनाए, वो high quality की होनी चाहिए| Instagram एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसपर ज्यादा high quality content ही pramote होता है| तो आपको इसी बात का ध्यान रखना कोई reels बनाते समय high क्वालिटी में record और अपलोड करो| कम से कम आपको Full HD में reel अपलोड कारनी चाहिए|
#3 Use trending music
Reel बनाने से पहले आपको एक बार इंस्टाग्राम ओपन करके देखना है, की कोनसे गाने इंस्टाग्राम पर ट्रेडिंग में है| एक बार आपको पता चल गया की इंस्टाग्राम पर कोनसे गानों की reels trend में तो आपको उसी गाने पर reel बनाकर अपलोड करनी है|
#4 use hashtag
आपको ऐसे काफी सारे apps मिल जाएगी जिसमे इंस्टाग्राम की trending hashtag होते है| तो आप जब भी अपनी reels अपलोड करते हो, उसमें hash tag का जरूर इस्तेमाल कीजिए| जैसे की #fashion #cool #reels
ये भी पढ़े
इंस्टाग्राम में डाटा कैसे बचाये?
इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें?
तो आप ऊपर बातये हुए, इन चार step को फॉलो करते है तो आपकी इंस्टाग्राम reels viral जरूर होगी| आज के इस लेख में हमने जाना की instagram reels viral kaise kare| में उम्मीद करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों से जरूर शेयर कीजिएगा|