Facebook story privacy setting कैसे सेट करें| facebook story hide kaise kare?
नमस्कार दोस्तों, क्या आप नहीं चाहते की आपके दोस्तों के अलावा आपकी फेसबुक स्टोरी कोई और नहीं देख पाए| तो फेसबुक मे आप एक सेटिंग के जरिये अपने facebook story को प्राइवेट कर सकते है|
मगर आपको नहीं पता की facebook story privacy setting set कैसे करें| तो आजका यह लेख आपके लिए बहुत helpful होगा| आज आप जानेंगे फेसबुक स्टोरी प्राइवेट कैसे करें?
Facebook story privacy set कैसे करें?
#1 सबसे पहले facbook ओपन कीजिए और three लाइन्स पर क्लिक करके सेटिंग ओपन कर लीजिए|
#2 अब privacy setting को ओपन कर लीजिए|
#3 अब who can see your stories ऑप्शन पर क्लिक कीजिए|
#4 अब आपको चार ऑप्शन दिखेंगे Public,friends, custom, hide story form.
- Public ऑप्शन मे आपकी स्टोरी सबको दिखेगी|
- friends ऑप्शन मे सिर्फ आपके friends ही स्टोरी देख सकते है|
- custom मे आप अपने friends सेलेक्ट कर सकते हो की किसको स्टोरी दिखनी चाहिए|
- hide story form मे आप जिसे स्टोरी नहीं दिखाना चाहते उससे hide कर सकते हो|
Facebook story privacy setting कैसे set करें, यह लेख आपको कैसा लगा कमैंट्स मे जरूर बताए और पसंद आया है तो अपने दोस्तों से जरूर शेयर कीजिए|
Tags:
Facebook