Google play service has stopping कैसे fix करें?
Google play service has stopped कैसे ठीक करें हिंदी में
आपने एक नया phone लिया और कुछ महीने इस्तेमाल करने के बाद उसमें प्रॉब्लम आती है, google play service has stopping| आपका पुराना होगा तो उसमें भी आपको google play service has stopping error आ रहा होगा|
तो आज के इस लेख में google play service has stopped solution क्या है, वो हम बताने वाले है| तो इस लेख को ध्यान से पढ़िए और जाने की google play service has stopped fix कैसे करें?
Google play service has stopped ठीक करने के तरीके!
1 clear data
सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाकर manage apps में जाए|
अब play store पर क्लिक कीजिए और clear data पर क्लिक कीजिए|
उसके बाद google play service पर क्लिक कीजिए और इसका भी clear data कर दीजिए|
2 uninstall update
अब फिरसे manage apps में जाकर google play store पर क्लिक कीजिए और uninstall updates पर क्लिक करके Ok पर क्लिक कीजिए|
इसी तरह google play service पर क्लिक करकर uninstall update कर लीजिए|
3 Disable Vpn
आप घर कोई Vpn से कनेक्टेड है, तो setting में जाकर या apps से उसे Disable कर दीजिए|
4 Soft Reset/Reboot
Power button को long प्रेस कीजिए और reboot पर क्लिक कीजिए|
5 Hard Reset
सबसे पहले अपने setting में जाए और about phone के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए|
अब Back up & restore के ऑप्शन पर क्लिक करके, data का बैकअप ले लीजिए|
अब factory reset के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए|
अब Erase all data पर क्लिक कीजिए और अपना पिन, pattern डालिये|
अब आपका phone पूरी तरह से resest हो चूका होगा|
6 Clear storage
आपके phone में काफी सारे ऐसे फोटो, वीडियो और apps होती है, जो किसी काम की नहीं होती| तो आपको इन्हे डिलीट कर देना है और storage कम रखनी है|
7 Update software
अगर आपके मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं है| तो जल्दी से अपडेट कर लीजिए|
मोबाइल अपडेट कैसे करें
सबसे पहले setting को ओपन कीजिए|
अब about फ़ोन की सेटिंग्स में जाए| अब update पर क्लिक कीजिए|
अब download update पर क्लिक करके, मोबाइल update कर लीजिए|
8 update Android system webview
आपको play store ओपन करना है और android system webview सर्च करना है|
अब Update पर क्लिक करके, android system webview अपडेट कर लेना है|
9 इतने स्टेप फ़ॉलो करने के बाद भी अगर आपकी प्रॉब्लम solve नहीं होती तो आपको मोबइल रिपेयर की दुकान में जाना चाहिए|
निष्कर्ष:-मेने बताए इन स्टेप को आप फॉलो करते हो तो google play service has stopped प्रॉब्लम solve हो जायेगी|
ये भी पढ़े
Google play service has stopped, यह लेख आपको कैसा लगा कमैंट्स में जरूर बताए और अपने दोस्तों से जरूर शेयर कीजिएगा|
Comments
Post a Comment