Megapixel kya hai| what is mp in camera
नमस्कार दोस्तों, आपने भी फोन लेते समय जरुर सुना होगा की यह फोन 108 megapixel या 48 megapixel का है| आपके भी मन में सवाल आया होगा की Megapixel kya hai और कितने Megapixel का फोन आपको खरीदना चाहिए|
तो आजके इस लेख को ध्यान से पढ़िए और जाने Megapixel kya hai?
Megapixel क्या है| what is megapixel in camera
1 मिलियन पिक्सेल का short from megapixel होता है| 1 मिलियन का मतलब 10 लाख होता है| यानि की 1 megapixel में 10 लाख pixel होते है| अब आपके दिमाग में आरहा होगा की Pixel kya hai तो चलिए इसे भी जान लेते है|
Pixel क्या है|what is pixel in hindi
हर एक कैमरा के सबसे पीछे एक सेंसर लगा होता है| उस सेंसर के ऊपर बहुत छोटे pixel लगे होते है| जब भी आप कोई फोटो खींचते हो, तब इनमें से हर एक पिक्सेल colour, contract और light को capture करने की क्षमता रखता है|
जब सभी पिक्सेल आपस में जुड़ जाते है तो आपको इमेज दिखाई देती है| जितने ज्यादा बडे पिक्सेल होंगे फोटो उतनी clear और अच्छी आएगी|
1 megapixel image size कितनी होती है?
1 megapixel image size 1152×864 होती है| वही 2 megapixel image size 1600×1200 होती है| यानि की 1 megapixel के सेंसर में 1152 pixel लम्बाई में और 864 pixel ऊंचाई में होंगे|
मोबाइल में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करें?
बाइक में डिजील इंजन इस्तेमाल क्यों नहीं होता?
Megapixel kya hai, मै उम्मीद करता हु की यह लेख आपको पसंद आया होगा| आपका कोई सवाल हो तो कमैंट्स में जरुर पूछेगा| इस लेख अपने दोस्तों से भी शेयर कीजिएगा|
Comments
Post a Comment