ग्राफीक कार्ड क्या होता है? (What is graphics card in hindi)

 नमस्कार दोस्तों आज हम graphic card kya hai और ग्राफीक कार्ड के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले है|तो आज के इस लेख को ध्यान से पढियेगा और जानिए ग्राफीक कार्ड क्या है और कैसे काम करता है?


Graphic card kya hai



Graphic card क्या है-what is graphic card?


Graphic card computer का एक component है, जो की कंप्यूटर के मदरबोर्ड में लगा हुआ रहता है| जब भी आप कंप्यूटर को ऑन करते हो या कोई वीडियो या गेम खेलते हो| तब तब कंप्यूटर ग्राफीक कार्ड के मदत से ही आपको वीडियो आउटपुट दे पाता है| जितना बेहतरीन graphic card होगा उतनी बेहतरीन image और video आपके कंप्यूटर में प्ले होगा|


ग्राफीक कार्ड के प्रकार (Types of graphics card)


Graphic card के मुख्यतः दो प्रकार होते है|


1 integrated graphic card 


Integrated graphic कार्ड का मतलब है, ऐसे ग्राफीक कार्ड जो की कंप्यूटर के मदरबोर्ड में पहले से ही लगे हुए होते है| जब भी आप कोई लैपटॉप या कंप्यूटर लेते हो, तो उसमें आपको अलग से graphic card लगाने की जरुरत नहीं पडती| उसमें inbuilt graphic card होता है|


2 dedicated graphic card


आपको अगर high end गेम खेलने हो या editing करनी हो| तो आपको एक अलग से graphic card खरीदना होगा| तो जो आप graphic card खरीदकर अपने कंप्यूटर में लगाते हो| उसेही dedicated graphic card कहते है|



Graphic card कैसे काम करता है? (how graphic card works)


जब भी आपको कोई high resolution वाली image देखनी होती है| तो कंप्यूटर का cpu graphic card तक सिंग्नल पहुँचता है| अब इस सिग्नल को मॉनिटर पर दिखाने के लिए graphic card pexel में कन्वर्ट करता है|


अब इस इनफार्मेशन को graphic card से मॉनिटर को पहुँचती है और मॉनिटर पर आपको high resolution image दिखाई देती है|



यह जरूर पढ़े


Dolby atmos क्या है


Amazon दीवाली ऑफर


मेगापिक्सेल क्या है 



Graphic card kya hai यह जानकारी आपको कैसी लगी कमैंट्स में जरूर बताये और पसंद आयी होगी तो अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें|



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने