नमस्कार दोस्तों आज हम graphic card kya hai और ग्राफीक कार्ड के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले है|तो आज के इस लेख को ध्यान से पढियेगा और जानिए ग्राफीक कार्ड क्या है और कैसे काम करता है?
Graphic card क्या है-what is graphic card?
Graphic card computer का एक component है, जो की कंप्यूटर के मदरबोर्ड में लगा हुआ रहता है| जब भी आप कंप्यूटर को ऑन करते हो या कोई वीडियो या गेम खेलते हो| तब तब कंप्यूटर ग्राफीक कार्ड के मदत से ही आपको वीडियो आउटपुट दे पाता है| जितना बेहतरीन graphic card होगा उतनी बेहतरीन image और video आपके कंप्यूटर में प्ले होगा|
ग्राफीक कार्ड के प्रकार (Types of graphics card)
Graphic card के मुख्यतः दो प्रकार होते है|
1 integrated graphic card
Integrated graphic कार्ड का मतलब है, ऐसे ग्राफीक कार्ड जो की कंप्यूटर के मदरबोर्ड में पहले से ही लगे हुए होते है| जब भी आप कोई लैपटॉप या कंप्यूटर लेते हो, तो उसमें आपको अलग से graphic card लगाने की जरुरत नहीं पडती| उसमें inbuilt graphic card होता है|
2 dedicated graphic card
आपको अगर high end गेम खेलने हो या editing करनी हो| तो आपको एक अलग से graphic card खरीदना होगा| तो जो आप graphic card खरीदकर अपने कंप्यूटर में लगाते हो| उसेही dedicated graphic card कहते है|
Graphic card कैसे काम करता है? (how graphic card works)
जब भी आपको कोई high resolution वाली image देखनी होती है| तो कंप्यूटर का cpu graphic card तक सिंग्नल पहुँचता है| अब इस सिग्नल को मॉनिटर पर दिखाने के लिए graphic card pexel में कन्वर्ट करता है|
अब इस इनफार्मेशन को graphic card से मॉनिटर को पहुँचती है और मॉनिटर पर आपको high resolution image दिखाई देती है|
यह जरूर पढ़े
Graphic card kya hai यह जानकारी आपको कैसी लगी कमैंट्स में जरूर बताये और पसंद आयी होगी तो अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें|