दुनिआ की सबसे महंगी चीज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन क्या है?
दोस्तों क्या आपको पता है की इंसान के द्वारा बनाए जानी वाली दुनिआ की सबसे महंगी चीज जमीन पर नही बल्कि स्पेस में घूम रही है| तो आखिर क्यों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन बनाया गया है| इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को किसने बनाया?
आज के इस लेख हम आपको international space station kya hai इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है| तो चलिए जान लेते है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के राज
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन क्या है? (What is international space station in hindi)
International Space station एक aircraft है, जो की स्पेस के बारे जानकारी और स्पेस में रहने के लिए बनाया गया था| दुनिआ में अब तक कई सारे देशो ने स्पेस स्टेशन बनाए, मगर अभी के समय में जो स्पेस स्पेस स्टेशन इस्तेमाल हो रहा है| वो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ही इस्तेमाल हो रहा है|
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन क्यों बनाया गया?
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन दुनिआ की सबसे महंगी चीज होने के साथ काफी कामकी भी है| हमारे आतंरिश में क्या हालचल हो रही है इसपर नज़र रखने के लिए और reasearch करने के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन बनाया गया है|
भविष्य में इंसान अंतरीक्ष में रह सकता है या नही यह जानने के लिए भी space station को बनाया गया था| भविष्य में कोई यान अंतरिक्ष में भेजा गया तो उसमें कुछ खराबी आ गयी तो अंतरिक्ष में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन द्वारा रिपेयर करके अपने मिशन पर भेज सकते है|
इंटरनेशनल स्पेस स्पेस स्टेशन धरती की किस कक्षा में स्थित है?
इंटरनेशनल स्पेस धरती के निचले कक्ष(lower orbit) में स्थित है| इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन धरती से 400 किलोमीटर उचाई पर है| इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की गति 28,000 किलोमीटर प्रतिघंटा है| इस गति से धरती का एक चक्कर लगाने में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को सिर्फ 90 मिनिट लगते है|
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के मालिक कौन है?
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का मालिक कोई एक देश नही बल्कि कई सारे देशो ने मिलकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को बनाया| उनमे से कुछ 5 देश की एजेंसी का इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन बनाने में मुख्य योगदान है|
1 अमेरिका NASA (National Aeronautics Space Administration)
2 रूस Roscosmos (Russian Federal space agency)
3 japan JAXA (Japan Aerospace Expropriation Agency)
4 Canada CSA (Canadian space Agency)
5 यूरोपीयन देश ESA (European space agency)
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन कितना बडा है? (How big international space station)
International space station का size एक बडे फुटबॉल मैदान के बराबर है| इसका वजन लगभग 4,20,000 किलोग्राम है| इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में बाथरूम, टॉयलेट, बेड रूम और gym जैसी सारी सुविधा मिल जाती है|
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की कीमत कितनी है? (How much does the international space station cost)
International space staion कीमत 100 बिलियन डॉलर्स से भी अधिक है| इंडियन रूपीस में बात कर तो यह करीब 8 लाख करोड़ रुपये होते है|
यह जरूर पढ़े
ब्लैक होल के बारे में पूरी जानकारी
मोबाइल जल्दी चार्ज करके का तरीका
मै उम्मीद करता हु की international space station kya hai और किसने बनाया, यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी| यह लेख आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों से शेयर जरूर कीजिएगा|
Comments
Post a Comment