block number ko unblock kaise kare| how to unblock number
नमस्कार दोस्तों, क्या आप किसी का नंबर को ब्लॉक करना है| क्या आपको भी spam कॉल आ रहे है| आप नहीं चाहते की spam कॉल्स कोई उठाए| तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे block number को unblock कैसे करें और unblock number ko block कैसे करें?
इस लेख को ध्यान से पढ़िए ताकि आप समझ पाए मोबाइल नंबर को block unblock कैसे करें?
नंबर ब्लॉक करने से है? (What happened when number is blocked)
जब आप किसी व्यक्ति के नंबर को block करते हो तो आपको उस नंबर फोन नहीं आ सकता| मतलब वह व्यक्ति आपको उस नंबर से कॉल करता है, तो आपको कॉल नहीं कर पायेगा|
Number को block कैसे करें? (How to block any number)
सबसे पहले अपने फोन dialer pad एप्प को ओपन कीजिए|
अब Contact के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए|
अब जिस भी नंबर को block करना है, उसपर क्लिक कीजियेगा|
अब ऊपर three dots पर क्लिक कीजिएगा|
अब block number पर क्लिक कीजिएगा और आपने चुना हुआ number ब्लॉक हो जायेगा|
Block number को unblock कैसे करें? (How to unblock number)
अब फिरसे अपने फोन में dialer एप्प को ओपन कीजिएगा|
अब ऊपर three dots पर क्लिक कीजिएगा और सेटिंग को ओपन कीजिएगा|
अब block number के ऑप्शन को ओपन कीजिएगा|
अब आपको जितने भी block number वो दिखाई देंगे|
अब आपको जिस भी number को unblock करना है, उसपर क्लिक कीजिए और unblock पर क्लिक कीजिएगा|
अब आपका block किया हुआ number unblock हो जायेगा|
यह भी पढ़े
Number block kaise kare और number unblock kaise kare, यह लेख आपको कैसा लगा कमैंट्स में जरूर बताये और पसंद आया हो तो अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें