Investors और traders दोनों में क्या अंतर है,Difference between investors and traders

Investors और traders दोनों शब्द जैसे आसपास लगते है| मगर investors और traders में बहुत अंतर होता है| आज हम Investors और Traders के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले है| आज के इस लेख में हम जानेंगे की investor क्या है और traders क्या है? Investor vs trader दोनों में क्या अंतर है? Difference between investors and traders in hindi Investors क्या है? (What is investor) Investors वो होता है, जो long term तक अपना पैसा किसी कंपनी में या शेयर मार्केट में invest करता है और एक टाइम के बाद अच्छा-खासा मुनाफा कमाता है| Traders क्या है? (What is trader) Traders भी स्टॉक को Buy करते है, मगर वो ज्यादा समय के लिए stocks को होल्ड नही करते| Investor कम टाइम तक ही अपने पैसे को लगाते है| Investor V/S Traders 1 Time जो investor होता है वो अपने पैसे से स्टॉक खरीद कर long period के लिए पैसे को invest करता है| यानिकि investor अपना पैसा 1 साल, 5 साल या इससे ज्यादा भी हो सकता है| वही जो trader है, वो काफी short टाइम के लिए invest करता है और stock की प्राइस बढ़ने पर उसको तुरंत ही बेच देता है| 2 risk क्यूंकि inves