Whatsapp mein group kaise banaen| create whatsapp group

Whatsapp जो की दुनिआ काफी पॉपुलर मैसेज एप्प है| व्हाट्सप्प पर आप किसी को भी मैसेज, फोटो, वीडियो और ऑडियो share कर सकते है| मगर whatsapp में आप एक time पर एक ही व्यक्ति को मैसेज share कर पाते है| यह एक बिलकुल झूठ है| whatsapp में ग्रुप बनाकर आप जितने चाहे उतने लोगो को मैसेज कर सकते है| आप एक बार ही मैसेज send करेंगे और आपका मैसेज जितने भी ग्रुप मेंबर है उन सारो तक पहुंच जायेगा| मगर कुछ लोगो को whatsapp mein group banane ka tarika पता नहीं है| तो आपको कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है| आज के इस लेख में हम आपको बातएंगे की whatsapp mein group kaise banaen? Whatsapp group क्या है-what is whatsapp group? Whatsapp group एक फीचर है| इस फीचर के जरिये आप कई सारे नंबर को एक ग्रुप में बना सकते हो| आप उस ग्रुप में कुछ भी मैसेज भेजोगे तो वो सारे members तक पहुंच जायेगा| Whatsapp में ग्रुप कैसे बनाए-how make whatspp group? सबसे पहले अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन कीजिएगा| अब " Three dots " पर क्लिक कीजिए और New group के ऑप्शन पर क्लिक कीजिएगा| अब आपको आपके मोबाइल में जितने भी कांटेक्ट नंब